featured देश राज्य

कांग्रेस ने देश के गरीबो को धोखा दिया है: पीएम मोदी

narendra modi कांग्रेस ने देश के गरीबो को धोखा दिया है: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग  ‘ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे’ का रविवार को उद्घाटन किया। कुल 135 किलोमीटर लंबे ईपीई के उद्घाटन का मुख्य कार्यक्रम बागपत के खेकड़ा में होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

narendra modi कांग्रेस ने देश के गरीबो को धोखा दिया है: पीएम मोदी

  • पीएम मोदी ने किया ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन
  • दिल्ली को प्रदूषण जाम से मुक्ति मिलेगी
  • पलवल से सोनीपत तक 6 लाइन का एक्सप्रेस-वे
  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की लंबाई 135 किलोमीटर
  • हर 2.5 किलोमीटर की दूरी पर शौचालय बनवाए गए
  • एक्सप्रेस वे को किनारों पर करीब 2.5 लाख पेड़ लगाए जाएंगे
  • चार साल में देश सही दिशा में चला है
  • एक्सप्रेस- वे करीब 500 दिनों के र्कॉर्ड में तैयार हुआ
  • दिल्ली एनसीआर को जाम और प्रदूषण से बचाने के लिए इसे बनाया गया
  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे को सौर उर्जित एक्सप्रेस-वे भी कहा जा रहा है
  • आज हर दिन 27 किलोमीटर हाईवे बन रहे
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-एनसीआर को राहत
  • हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में चले
  • देश में 100 से ज्यादा जलमार्ग बनाए जा रहे हैं
  • तेजी से ट्रेन की पटरियों को बदला जा रहा है
  • यूपी में डिफेंस कॉरीडोर से यूपी का विकास
  • 5,500 से ज्यादा मानव रहित रेलवे करों सिंह हटाए गए
  • पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा
  • चार साल पहले देश में दो मोबाइल फैक्ट्रियां थी
  • चार साल बाद 120 फैक्ट्रियों में मोबाइल फोन बनते हैं
  • देश को इंटरनेट से जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है
  • यूपी में योगी राज में अपराधी खुद सरेंडर कर रहे हैं
  • अपराधी शपथ लेने लगें हैं कि आगे अपराध नहीं करेंगे
  • लघु उद्योगों को टैक्स में भारी छूट दी गई है
  • मुद्रा योजना के तहत 13 करोड़ लोगों को लोन मिला
  • कर्ज लेने वालों में 75% महिलाएं
  • अपराध रोकने के लिए सीएम योगी और सीएम खट्टर को बधाई
  • यूपी हरियाणा में अपराधियों पर लगाम लगी
  • मुद्रा योजना में 75 प्रतिशत बेटियों ने लोन लिया
  • मुद्रा योजना के तहत आधे से ज्यादा लोन दलित पिछड़ों को मिला
  • हम लोकहित की राजनीति करते हैं
  • ओबीसी में सब कैटेगरी बनाने के लिए कमीशन गठित
  • कुछ लोग कानून की इज्जत करना भी नहीं जानते
  • बिना नाम लिए पीएम मोदी का राहुल पर हमला
  • कांग्रेस और सहयोगी विकास में रोड़े अटकाती है
  • दलित आरक्षण पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है
  • ग्रामोदय से भारत का उदय संभव
  • गांव और खेती के के विकास के लिए बजट में 14 लाख करोड़ दिए
  • आर्थिक मदद चीनी मिलो को नहीं सीधे किसानों को
  • प्रति क्विंटल पर किसानों को 5.50 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी
  • चार साल में 86 लाख गरीबों को घर की मंजूरी
  • यूपीए से ज्यादा गरीबों को घर देने पर काम किया गया
  • हमारी सरकार गन्ना किसानों की दिक्कतों को दूर करेगी
  • हमारी सरकार बात करने पर नहीं काम करने पर विश्वास करती है
  • जनता के एक-एक पैसे का हिसाब रखते हैं
  • गंगा की सफाई हमारी प्राथमिकता
  • संवैधानिक संस्थाओं पर कांग्रेस को भरोसा नहीं
  • सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग पर कांग्रेस ने शक किया
  • काले कारनामों की जांच करने वालो पर कांग्रेस ने शक किया
  • मोदी के विरोध में देश का विरोध कर रही कांग्रेस
  • दूसरी तरफ वो लोग हैं जिनके लिए परिवार ही देश है
  • मेरे लिए मेरा देश ही परिवार है
  • कांग्रेस ने देश के गरीबो को धोखा दिया है

 

Related posts

Uttarakhand: जोशीमठ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरसिंह मंदिर में की पूजा अर्चना, हालात का लिया जायजा

Rahul

BJP का 37वां स्थापना दिवस, पीएम ने दी पंडित दीनदयाल को श्रद्धांजलि

shipra saxena

भगवान शिव शक्ति-गुरु गोरखनाथ मंदिर के स्थापना दिवस में गूंजे गुरु गोरखनाथ महाराज के जयकारे

bharatkhabar