Breaking News featured देश

BJP का 37वां स्थापना दिवस, पीएम ने दी पंडित दीनदयाल को श्रद्धांजलि

narendra modi1 BJP का 37वां स्थापना दिवस, पीएम ने दी पंडित दीनदयाल को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का आज 37वां स्थापना दिवस है और ये दिवस यूपी की प्रचंड जीत के बाद कई मायनों में खास है। इस समारोह में शिरकत करने हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने पंडित दीनदयाल की उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी।

narendra modi1 BJP का 37वां स्थापना दिवस, पीएम ने दी पंडित दीनदयाल को श्रद्धांजलि

इसके साथ ही शाह और मोदी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस मौके को यादगार बनाया। इस खास मौके पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर काम कर रही है। देश के अंतिम नागरिक का विकास करना हमारा मकसद है। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी और अपने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा परिवार और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। ये हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के सभी हिस्सों में लोगों ने भाजपा पर विश्वास बनाए रखा।

 

इस मौके पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने लखनऊ में झाड़ू लगातार पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के मिशन का हिस्सा बने।

1980 में बनीं थी भाजपा

आपातकाल के दौरान भारतीय जनसंघ और दूसरे राजनीतिक दलों ने महागठबंधन किया जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी अस्तित्व में आई। उस समय जनता पार्टी की तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की नीतियों के खिलाफ चुनाव लड़ा और पार्टी को जीत हासिल हुई।

इसी बीच पार्टी में अंदरुनी कलह पैदा हो गई और जनता पार्टी की सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी। इसके बाद भारतीय जनसंघ जनता पार्टी से अलग हो गई और 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ। इस पार्टी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी बाजपेयी बनें।

Related posts

वडनगर में रैली के दौरान पीएम ने कहा, ‘आज मैं जो कुछ भी हूं, इसी मिट्टी के कारण हूं’

Pradeep sharma

पीएम मोदी का नोटबंदी फैसला मूर्खतापूर्ण : राहुल गांधी

shipra saxena

बिहार: बाजार समिति में लगी भीषण आग, 25 दुकानें जलकर हुई खाक

Neetu Rajbhar