featured बिहार राज्य

बिहार: बाजार समिति में लगी भीषण आग, 25 दुकानें जलकर हुई खाक

दीवाली

बिहार के नालंदा जिले की लहेरी थाना क्षेत्र में एक बाजार समिति में भीषण आग लगने की वजह से 25 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वही पुलिस अधिकारी की ओर से जारी बयान के मुताबिक रामचंद्रपुर बाजार समिति में शार्ट सर्किट की वजह से करीब 25 से अधिक दुकानें इसकी चपेट में आ गई। और देखते ही देखते दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। 

वही इस दौरान गनीमत यह है कि दुकान में सोए लोग शोर को सुनकर बाहर निकल गए। जिसके कारण लोगों की जान सुरक्षित है। 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयावह थी कि इसकी सबसे दूर दूर तक नजर आ रही थी।

अनुमान के मुताबिक इस घटना में करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

वही एक दुकानदार ने बताया है कि यह घटना करीब रात्रि 2:00 बजे की है हालांकि इसकी शुरुआत कहां से हुई इसका अंदाजा अभी तक नहीं लगाया जा सकता है कुछ कारीगर दुकान में अंदर सो रहे थे लेकिन अचानक रोशनी और तपन से आंख खुली और वह किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचाई।

Related posts

आम आदमी को झटका, दिसंबर के पहले दिन बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम

Rahul

PM Modi Nepal Visit: नेपाल के कुशीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Rahul

कोर्ट ने पी. चिदंबरम  को 19 सितंबर तक के लिए भेजा तिहाड़ जेल

Rani Naqvi