featured बिहार राज्य

बिहार: बाजार समिति में लगी भीषण आग, 25 दुकानें जलकर हुई खाक

दीवाली

बिहार के नालंदा जिले की लहेरी थाना क्षेत्र में एक बाजार समिति में भीषण आग लगने की वजह से 25 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वही पुलिस अधिकारी की ओर से जारी बयान के मुताबिक रामचंद्रपुर बाजार समिति में शार्ट सर्किट की वजह से करीब 25 से अधिक दुकानें इसकी चपेट में आ गई। और देखते ही देखते दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। 

वही इस दौरान गनीमत यह है कि दुकान में सोए लोग शोर को सुनकर बाहर निकल गए। जिसके कारण लोगों की जान सुरक्षित है। 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयावह थी कि इसकी सबसे दूर दूर तक नजर आ रही थी।

अनुमान के मुताबिक इस घटना में करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

वही एक दुकानदार ने बताया है कि यह घटना करीब रात्रि 2:00 बजे की है हालांकि इसकी शुरुआत कहां से हुई इसका अंदाजा अभी तक नहीं लगाया जा सकता है कुछ कारीगर दुकान में अंदर सो रहे थे लेकिन अचानक रोशनी और तपन से आंख खुली और वह किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचाई।

Related posts

नहीं रुक रहा जाली नोटों का कारोबार, सीमापार से सप्लाई हो रहे हैं नोट

Rahul srivastava

DRDO ने बनाई पहली स्वदेशी मशीन पिस्टल ‘अस्मि’, जानें क्या हैं इसकी खासियत

Aman Sharma

12 वर्षीय मासूम की हत्या कर लिया छोटे भाई की लड़ाई का बदला, पढ़े सनसनीखेज वारदात

Aman Sharma