featured उत्तराखंड राज्य

LIVE: देहरादून में पीएम मोदी ने किया 55 हजार लोगों के साथ योग

01 53 LIVE: देहरादून में पीएम मोदी ने किया 55 हजार लोगों के साथ योग

देहरादून। देहरादून में पीएम ने 55 हजार लोगों के साथ योगासन किया बोले- योग के कारण हिंदुस्तान से दुनिया भर से लोद जुड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 55 हजार लोगों के साथ योग किया। युवाओं के साथ ही बुजुर्ग भी योग कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

01 53 LIVE: देहरादून में पीएम मोदी ने किया 55 हजार लोगों के साथ योग

 

बता दें कि सभी साधकों ने नमस्कार मुद्रा में शांति पाठ किया, इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का समापन हो गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी योग साधकों के पास पहुंचे और उनसे मिले। फिर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री वापस अपने काफिले की ओर चल दिए। यहां से वह जीटीसी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के जरिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

  • देहरादून में पीएम मोदी किया 55 हजार लोगों के साथ योग
  • पीएम मोदी ने कहा योग के कारण दुनिया भर से लोग जुड़े हैं
  • देश के कई राज्यों में मनाया जा रहा योग दिवस
  • देहरादून में सीएम रावत के साथ पीएम मोदी ने किया योग
  • पीएम मोदा के साथ 55 हजार लोगों ने किया योग
  • सभी साधकों ने नमस्कार मुद्रा में शांति पाठ किया
  • योग के बाद पीएम मोदी ने मिलाया योग साधकों से हाथ
  • पीएम मोदी सहित हजारों साधकों ने कपालभाती, अनुलोम-विलोम और भ्रामरी प्राणायाम किया
  • मोदी के साथ हजारों साधकों ने तीन बार ‘ऊँ’ का उच्चारण किया
  • पीएम मोदी के साथ योग साधकों ने उत्साह के साथ योग किया
  • पीएम मोदी ने कहा हर नागरिक योग को अपना मानने लगा है

Related posts

कभी नहीं देखा होगा ऐसा फैशन शो, फोटोज़ में देखिए क्यों है खास

rituraj

गुड़गांव सड़कें जाम, 5 घंटे में 500 मीटर चल रही है गाड़ी

bharatkhabar

BCCI के 36वें प्रेसिडेंट बने रोजर बिन्नी, जय शाह को फिर से मिली सचिव की जिम्मेदारी

Nitin Gupta