देश featured उत्तराखंड राज्य

हिंदुस्तान ने खुद को योग से जोड़ा तो दुनिया भी योग से जुड़ गई: पीएम मोदी

02 53 हिंदुस्तान ने खुद को योग से जोड़ा तो दुनिया भी योग से जुड़ गई: पीएम मोदी

देहरादून। योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान ने खुद को योग से जोड़ा तो दुनिया भी योग से जुड़ गई। मैं विश्वास से कह सकता है कि अगर दुनिया में योग करने वाले लोगों के आंकड़े जमा किए जाए तो भारी संख्या देखने को मिलेगी। आज योग नई ऊर्जा दे रहा है। भारत में भी हिमालय से लेकर राजस्थान तक योग फैल गया है। उन्होंने कहा कि जब तोड़ने वाली ताकतें हावी होती हैं तो बिखराव आता है, समाज में दीवारें खड़ी होती हैं परिवार में कलह बढ़ता है और जीवन में तनाव बढ़ता चला जाता है। इस बिखराव के बीच योग जोड़ने का काम करता है।

 

02 53 हिंदुस्तान ने खुद को योग से जोड़ा तो दुनिया भी योग से जुड़ गई: पीएम मोदी

 

बता दें कि पीएम मोदी ने आगे कहा कि योग आज दुनिया की सबसे शक्तिशाली एकीकृत बल में से एक बन गया है। कहा कि योग के कारण दुनिया आज इलनेस से वेलनेस की तरफ बढ़ रही है। योग पारंपरिक होने के साथ ही मॉर्डर्न भी है। योग के पास परेशानियों का सटीक उपचार है। मैंने पढ़ा कि हर साल करोड़ों लोग दुनिया भर में हार्ट बीमारी के लड़ते हैं। योग इसके लिए लाभदायक है। बांटने की जगह योग जोड़ता है। बीमारी में आराम देता है। भाईचारे और खुशहाली का प्रतीक है। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी से योग से जुड़ने का आह्वान किया और इस बड़े आयोजन के लिए उत्तराखंड का धन्यवाद कहकर अपना संबोधन समाप्त किया।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुलाब का तेल भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम ने सभी का अभिनंदन किया। सीएम रावत ने हर एक उत्तराखंडवासी की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद कहा गया। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव का दिन है। योग दिवस की मेजबानी देकर आपने हमें धन्य किया है। संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी ने जग के कल्याण के लिए योग मंत्र दिया, 193 देशों ने इसे स्वीकार भी किया है। दुनिया को योग का संदेश देकर पीएम मोदी ने भारत को मानव कल्याण से जोड़ा है। मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं ‘अटल जी ने बनाया था और अब पीएम मोदी जी संवार रहे हैं’।

Related posts

भारतीय सेना ने 2017 में 28 शहदतों का बदला 138 पाक सैनिकों को मारकर लिया

Breaking News

सीएम योगी ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों के सवालों के दिए जवाब

lucknow bureua

भाबरा से कश्मीर पर बोले मोदी: मासूमों के हाथ में पत्थर पकड़ा दिए (वीडियो)

bharatkhabar