Breaking News featured देश यूपी राज्य

सीएम योगी ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों के सवालों के दिए जवाब

सीएम योगी ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों के सवालों के दिए जवाब

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मधुपुर गांव का दौरा किया। यहां सीएम योगी ने अपनी चौपाल लगाई और जनता के साथ सीधे संवाद किया। मधुपुर गांव के स्कूल प्रांगण में रात के समय लगाई गई इस चौपाल में सीएम ने गांव के सैकड़ों लोगों से मुलाकात की और सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। इस दौरान ग्रामीणों ने सीएम योगी से सवाल-जवाब भी किए।

इसी कड़ी में पहला सवाल शौचालय पर आया कि गांव में कितने लोगों को शौचालय मिला है और कितनों को नहीं। इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोगों ने शौचालय नहीं मिलने की शिकायत की। इसके जवाब में सीएम ने अधिकारियों को जनता के सामने आने का हुक्म दिया और वहीं शौचालयों की जानकारी मांगी। इसके बाद सीएम ने 24 घंटे के अंदर गांव के सभी लोगों को शौचालय के पैसे 12 हजार रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने का आदेश दिया। सीएम योगी ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों के सवालों के दिए जवाब

इसके बाद सीएम के समक्ष आवाज योजना से जुड़ा सवाल रखा गया, जिसको लेकर ज्यादातर लोग नाखुश थे क्योंकि उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला था। एक बार फिर जिले के डीएम और बीडीओ समेत दूसरे अधिकारियों को तलब किया गया। मुख्यमंत्री को बताया गया कि 126 लोगों को मकान दिए जा चुके हैं और 140 से ज्यादा लोगों की फेहरिस्त बनकर तैयार है, जिसके बाद मंच से लाभार्थियों के नाम पढ़े गए और फिर उन लोगों के भी नाम पढ़े गए जिन्हें अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जाने हैं।

प्रतापगढ़ के सबसे बड़े गांव मधुपुर में राशन कार्ड और अलग-अलग पेंशन के बारे में मुख्यमंत्री ने पूछा तो जनता से वही जवाब आया कि ‘नहीं मिला है’। एक बार फिर बिफरे मुख्यमंत्री ने मंच से अधिकारियों को खूब सुनाया और सरेआम उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाने के बाद मुख्यमंत्री ने जनता को भी हल्की फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जनता को योजनाओं के बारे विस्तार से बताया जाए।

Related posts

छठें चरण का मतदान: सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी, देखें अलग अलग राज्यों का हाल

bharatkhabar

यूपी बोर्ड के रिजल्ट कल जारी होंगे

Arun Prakash

एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पूछा, किस आधार पर लागू किया ऑड-ईवन ?

Breaking News