featured खेल

BCCI के 36वें प्रेसिडेंट बने रोजर बिन्नी, जय शाह को फिर से मिली सचिव की जिम्मेदारी

binni BCCI के 36वें प्रेसिडेंट बने रोजर बिन्नी, जय शाह को फिर से मिली सचिव की जिम्मेदारी

 

पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI के 36वें प्रेसिडेंट चुने गए हैं। अब वो सौरव गांगुली की जगह लेंगे।

यह भी पढ़े

 

Uttarakhand: केदारनाथ धाम से लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों के मरने की आशंका

 

आपको बता दें कि BCCI की AGM मुंबई के ताज होटल में हुई। बैठक में सचिव जय शाह, पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और रोजर बिन्नी भी मौजूद थे।

sports BCCI के 36वें प्रेसिडेंट बने रोजर बिन्नी, जय शाह को फिर से मिली सचिव की जिम्मेदारी

67 वर्षीय बिन्नी BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। वे निर्विरोध चुनाव जीत गए। बिन्नी अपने हालिया कार्यकाल में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे थे और अब BCCI अध्यक्ष बनने के बाद वो राज्य निकाय में अपना पद छोड़ देंगे।

binni BCCI के 36वें प्रेसिडेंट बने रोजर बिन्नी, जय शाह को फिर से मिली सचिव की जिम्मेदारी
हालांकि इस बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। इन मुद्दों में आइसीसी के चेयरमैन को लेकर उम्मीदवार को लेकर भी बात हुई। इसके अलावा इसमें आईपीएल नीलामी की तिथि पहले महिला आइपीएल को लेकर भी चर्चा की गई। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है।

16 07 2017 sourav ganguly unevils statue balorghat BCCI के 36वें प्रेसिडेंट बने रोजर बिन्नी, जय शाह को फिर से मिली सचिव की जिम्मेदारी

Related posts

पद्मावत में खिलजी को देखकर आती है आजम खान की याद: जयाप्रदा

Vijay Shrer

105 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है कांग्रेसः सूत्र

kumari ashu

एशिया कप: शतक ठोकने के बाद बोले धवन, बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन रन नहीं बना पा रहा था

mahesh yadav