featured खेल देश

एशिया कप: शतक ठोकने के बाद बोले धवन, बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन रन नहीं बना पा रहा था

shikhar dhawan एशिया कप: शतक ठोकने के बाद बोले धवन, बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन रन नहीं बना पा रहा था

नई दिल्ली: हांगकांग के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में शतक से पूर्व शिखर धवन रन बनाने के लिए जूझ रहे थे लेकिन भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने दावा किया कि वह कभी खराब फार्म में नहीं थे। धवन ने हांगकांग के खिलाफ 127 रनों की पारी खेली जिससे भारत ने 26 रन की जीत के साथ टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की।

shikhar dhawan एशिया कप: शतक ठोकने के बाद बोले धवन, बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन रन नहीं बना पा रहा था

टीम के साथियों का किया बचाव

14वां एकदिवसीय शतक जडऩे के बाद कहा, ‘‘यह फार्म का सवाल नहीं है, मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन रन नहीं बना पा रहा था। रन भी बना पाना शानदार है।’’ धवन ने टीम के अपने साथियों का बचाव करते हुए कहा, ‘‘पिछले चार साल में हमने इतनी सारी श्रृंखलाएं जीती हैं और कुछ गंवाई भी हैं। हम इंसान हैं। चिंता इतनी नहीं होनी चाहिए कि अच्छे नतीजों को भी भुला दिया जाए।’’

हांगकांग के ओपनरों की तारीफ

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ विफलताएं सभी जीत पर हावी नहीं होनी चाहिए। (अंबाती) रायुडू को देखो, वह इतना अच्छा खेला और वह इतने लंबे समय बाद खेल रहा था। इसलिए यह अच्छा है।’’ धवन ने कहा, ‘‘हमने उम्मीद नहीं की थी कि वे 170 रन की साझेदारी करेंगे लेकिन वे अच्छा खेले। हमारी गेंदबाजी बेहतर हो सकती थी लेकिन हमें उनके बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, उनके सलामी बल्लेबाज अच्छा खेले।’’

हार की आशंका पर बोले गब्बर
उन्होंने कहा, ‘‘विकेट से काफी स्विंग और सीम नहीं मिल रही थी और हमारे गेंदबाज ब्रेक के बाद खेल रहे थे। लय में आने में भी समय लगता है। भुवी ब्रेक के बाद वापसी कर रहा है और शारदुल (ठाकुर) इंग्लैंड में काफी नहीं खेला।’’ हार की अशंका के बारे में पूछने पर धवन ने कहा कि ऐसा उनके मन में कभी नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि शीर्ष क्रम को आउट करने के बाद हम मैच में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने अच्छी टक्कर दी। प्रत्येक मैच से सीखना हमेशा अच्छा होता है।’’

Related posts

कांग्रेस सरकार में ‘ऑपरेशन जिंजर’ के नाम से हुई थी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

Rahul srivastava

सीएम अखिलेश ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी

piyush shukla

पिंकसिटी में मंगलवार तक इंटरनेट सेवा रहेगी बाधित, लोगों को खरीदारी के लिए 2 घंटें का मिलेगा समय

Breaking News