featured Breaking News देश

योग से तन, मन और आत्मा शुद्ध होती हैं: राजनाथ

Rajnath योग से तन, मन और आत्मा शुद्ध होती हैं: राजनाथ

आज सुबह से हो रही तेज़ बारिश के बाद भी ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में योग किया। राजधानी के केडी सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम में योग करने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि योग को मजहबी आधार पर देखने के बजाय मानवता के आधार पर देखा जाना चाहिए। योग भारत की विरासत है। इसके लाभ को देखते हुए ही अब योग को पूरे विश्व में मान्यता मिली है।

ग्रहमंत्री ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने को विश्व के कई इस्लामिक देशों ने भी संयुक्त राष्ट्र संघ में समर्थन किया था। योग से तन, मन और आत्मा तीनों चीजें शुद्ध होती हैं।

लखनऊ में राजनाथ सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष तथा लखनऊ के महापौर डॉ. दिनेश शर्मा भी थे। इनके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने कानपुर, मध्यम लघु एवं सूक्ष्म उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने वाराणसी, महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने पीलीभीत, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गोरखपुर, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने गाजियाबाद, संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मेरठ, कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इलाहाबाद में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में योग किया।

Related posts

राम मंदिर निर्माण के लिये CM त्रिवेंद्र ने की अपील, कहा- इस पुनीत कार्य के लिये करें सहयोग

Shagun Kochhar

विकास दुबे की मौत पर राहुल गांधी क्यों कर रहे शायरी?

Mamta Gautam

मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है डेंगू का कहर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट मोड

Kalpana Chauhan