featured Breaking News देश बिहार

14 दिन की न्यायिक में टॉपर्स घोटाले के आरोपी लालकेश्वर और उनकी पत्नी

lalkeshwar 14 दिन की न्यायिक में टॉपर्स घोटाले के आरोपी लालकेश्वर और उनकी पत्नी

पटना। बिहार के टॉपर्स घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी को पटना की एक अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

lalkeshwar

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को गिरफ्तार किए गए लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी को विशेष जांच टीम (एसआईटी) मंगलवार को पटना लेकर पहुंची। दोनों को पटना व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया। लालकेश्वर और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद अब और कई बच्चा राय जैसे शिक्षा माफियाओं का नाम सामने आ सकता है।

उल्लेखनीय है कि लालकेश्वर और उनकी पत्नी उषा सिन्हा को एसआईटी ने बहुचर्चित बिहार टपर्स घोटाले में सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि समिति द्वारा इस वर्ष आयोजित इंटर परीक्षा परिणाम में फर्जी टॉपर्स के खुलासे के बाद विशेष जांच परीक्षा में विज्ञान संकाय के टॉपर्स बने सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार का परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया गया, जबकि आर्ट्स टॉपर रूबी राय टेस्ट के लिए उपस्थित नहीं हुई।
को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उषा सिंह गंगा देवी कॉलेज की प्राचार्या हैं, जो मामले के उजागर होने के बाद नौ से 16 जून तक छुट्टी पर चली गई थीं।

Related posts

लौट आया ईयर कफ का फैशन, ऐसे करे ट्राई

mohini kushwaha

जिसके पास हुनर है वह खुद में एक ब्रैंड है: पीएम मोदी

Rahul srivastava

Indian Railway: घने कोहरे के कारण 42 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

Rahul