featured उत्तराखंड

राम मंदिर निर्माण के लिये CM त्रिवेंद्र ने की अपील, कहा- इस पुनीत कार्य के लिये करें सहयोग

uk cm trivendra राम मंदिर निर्माण के लिये CM त्रिवेंद्र ने की अपील, कहा- इस पुनीत कार्य के लिये करें सहयोग

राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इसके लिये चंदा आना भी शुरू हो चुका है और लोगों से अपील भी की जा रही है कि राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिये लोग अपना सहयोग दें. इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लोगों से राम मंदिर निर्माण के लिये सहयोग करने की अपील की है.

रविवार को मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो ट्वीट किये और राम मंदिर को भव्य बनाने के लिये चंदा देने की अपील की. उन्होंने पहले ट्वीट करते हुए लिखा- माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में अयोध्या में करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है. रामलला की जन्मभूमि में निर्मित होने वाले भव्य राममंदिर निर्माण में सहयोग करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है.


दूसरे ट्वीट में सीएम त्रिवेंद्र ने लिखा- मेरी सभी से विनम्र अपील है कि जिस प्रकार रामसेतु निर्माण में एक गिलहरी तक ने अपना योगदान दिया था, ठीक उसी मनोभाव व श्रद्धाभाव से इस पुनीत कार्य हेतु ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के बैंक एकाउंट में हम सभी अपना सहयोग करें. जय श्री राम!


वहीं आपको बता दें राम मंदिर के लिये धन संग्रह का अभियान चलाया जाएगा. ये अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. इसे श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान नाम दिया गया है. साथ ही ऐसा भी दावा किया गया है कि ये दान संग्रह अभियान विश्व का सबसे बड़ा धन संग्रह अभियान होगा.

Related posts

जानिए कब लॉन्च हो सकता है चंद्रयान-3, कोरोना लॉकडाउन की वजह से मिशन में हुई देरी

pratiyush chaubey

कुंभ मेला 2019: जानिए आखिर मौनी अमावस्या के बीच अब तक कितने श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी

Rani Naqvi

2021 में आमजन को नहीं मिलेगी कोरोना वैकसीन! जानें भारत में कब तक है दवाई के आने की उम्मीद

Hemant Jaiman