featured Breaking News देश राज्य

वित्त मंत्री पर सिन्हा का पलटवार, ‘मैं नौकरी चाहता तो आप वहां ना होते’

yashwant sinha वित्त मंत्री पर सिन्हा का पलटवार, 'मैं नौकरी चाहता तो आप वहां ना होते'

बिगड़ती हुई अर्थव्यवस्था के कारण इन दिनों बीजेपी के दो दिग्गजों में एक तीखी जंग चली हुई है। जहां एक तरफ यशवंत सिन्हा की तरफ से आर्थिक नीतियों का भारी आलोचना की गई तो दूसरी तरफ इसका जवाब वित्त मंत्री अरुण जेटली यशवंत सिन्हा पर नौकरी तलाशने का बयान दे डाला। यशवंत सिन्हा पर वार करते हुए जेटली ने कहा कि 80 साल की उम्र में अब नौकरी की तलाश होनी लाजमी है।

yashwant sinha वित्त मंत्री पर सिन्हा का पलटवार, 'मैं नौकरी चाहता तो आप वहां ना होते'
yashwant sinha

अरुण जेटली ने यह सब कुछ एक किताब विमोचन के अवसर पर कहा था। गुरुवार को उन्होंने कहा था कि उन्हें किताब का शीर्षक कुछ अलग ही लगता है। उन्हें लगता है 70 साल का भारत, तीन साल मोदी सरकार और 80 की उम्र में नौकरी की तलाश। अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए और यशवंत सिन्हा का पलटवार करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जो भी लोग नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं वह असल में कालेधन का समर्थन कर रहे हैं और कथित मंदी का कोई आधार इस वक्त नहीं है। अरुण जेटली ने कहा था कि इस वक्त भारत की अर्थव्यवस्था में काफी अच्छा सुधार हो रहा है।

यशवंत सिन्हा पर वार करते हुए जेटली ने उनके कार्यकाल की खामियां तक गिना दी। लेकिन इसका पलटवार भी तत्काल प्रभाव से किया गया। यशवंत सिन्हा ने कहा कि अगर वह नौकरी चाहते तो आज के अरुण जेटली वहां ना होते। उन्होंने अपने बेटे जयंत सिन्हा के लेख पर बोलते हुए कहा कि यह सब मुद्दे को भटकाने की कोशिश है।

Related posts

मुगलसराय को लेकर राज्यसभा में समाजवादी पार्टी ने किया हंगामा

piyush shukla

आपकी हर परेशानी का जवाब देगा ‘H2 लाइफ फाउंडेशन’

shipra saxena

करवा चौथ जोड़ों के लिये रोमांस का माहौल बनाता, जानें और भी मजेदार बातें

Trinath Mishra