featured Breaking News देश पंजाब

लुधियाना: 10 साल का मासूम, मुजरिम टीचर

crime 1 लुधियाना: 10 साल का मासूम, मुजरिम टीचर

लुधियाना- मासूम प्रद्युम्न की हत्या का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि लुधियाना के रायन इंटरनेशनल स्कूल से एक छात्र की बेरहमी से पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। यहां कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों का आपस में झगड़ा हो गया था जिसके बाद टीचर ने एक 10 साल के मासूम छात्र के बुरी तरह से पिटाई कर दी।

crime 1 लुधियाना: 10 साल का मासूम, मुजरिम टीचर
crime

दो छात्रों के झगड़े में एक छात्र का दांत टूट गया था। झगड़े के बाद टीचर्स ने दो को हटाया और बच्चे के परिजनों को स्कूल में बुलाया। मामले के बाद बच्चे की मां को इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए टीचर्स ने उसकी शिकायत लगाई। ऐसे में अगले दिन स्कूल जाने के बाद बच्चे को देखते ही टीचर्स का गुस्सा सांतवे आसमान तक पहुंच गया और टीचर ने बच्चे की बुरी तरह पिटाई कर डाली।

पीड़ित बच्चे के परिजनों ने जब इस मामले में स्कूल से बात की तो उल्टा स्कूल की तरफ से ही परिजनों का धमकी दी गई। इस शर्मनाक घटना के बाद स्कूल की प्रिंसिपल परिजनों पर झूठ बोलने का आरोप लगा रही हैं। देखने वाली बात यह है कि आए दिन स्कूल में से ऐसे वाक्ये सामने आ रहे हैं। अभी रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम प्रद्युम्न की मौत के मामले में जांच तक पूरी नहीं हुई तो अब लुधियाना में से ऐसी शर्मनाक घटना सामने आ गई। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

सीएम योगी ने 5 अगस्त की तिथि को बताया ऐतिहासिक, जानिए क्या है महत्व

Aditya Mishra

Chamoli Disaster: ग्लेशियर टूटने से नहीं आई आपदा, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बताई उत्तराखंड तबाही की असली वजह

Yashodhara Virodai

स्वतंत्रता दिवस से पहले बिहार में निकाली 370 फुट तिरंगा जुलूस

bharatkhabar