featured यूपी

दावा: स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में कामकाज ठप

UP NEWS: स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं ले रहा कोई सुध, आंदोलन करने को हुए मजबूर...

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। संगठन ने तबादलों में हुई मनमानी, नीति के विपरीत हुए तबादले, दिव्यांगों, महिला कार्मिकों, युगल दंपत्ति नीति के विपरीत हुए तबादलों के विरोध में आज भी धरना प्रदर्शन जारी रखा।UPP दावा: स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में कामकाज ठप

मुख्य बातें
  • पचास प्रतिशत कार्मिकों को रिलीव करने का आदेश हुआ हवा-हवाई
  • निदेशक प्रशासन की चेतावनी का नही पड़ा आंदोलन में कोई फर्क
  • प्रदेश के सभी स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में हुआ कामकाज ठप
  • स्वास्थ्य विभाग में नहीं मिल सकेगा इस माहिने एक तारीख को वेतन

निदेशक प्रशासन द्वारा जारी किए गए पचास प्रतिशत कार्मिको को कार्य मुक्त करने के आदेश भी हवा में उड़ गए। प्रदेश में किसी भी कर्मचारी ने ना कार्यभार ग्रहण किया न कार्यमुक्त हुए, रिलीविंग के आदेश मात्र कागजों तक सीमित रहा।UPP1 दावा: स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में कामकाज ठप

कल निदेशक प्रशासन द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को दी गई चेतावनी पत्र भी कोई काम नहीं आया। चेतावनी के उपरांत भी आज पूरे प्रदेश में लिपिकों का धरना प्रदर्शन यथावत चलता रहा। लिपिकों के धरना प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में सभी प्रकार का कार्य पूरी तरह से बाधित है।UPP2 दावा: स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में कामकाज ठप

धरना प्रदर्शन जारी रहने के कारण पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत इस माह 01 तारीख को वेतन मिलना संभव नहीं है।

उत्पीड़न की दशा में राज्य कर्मचारी महासंघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एनएचएम संविदा संघ एवं अन्य संघों ने भी लिपिकों के धरना प्रदर्शन में भाग लेने हेतु सहमति जताई है।UPP2 1 दावा: स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में कामकाज ठप

कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि इस तबादलों में भारी पैमाने पर अनियमितताएं की गई है, नीति के विपरीत हुए तबादलों में अनियमितताओं हेतु दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध जब तक कार्यवाही नहीं होती है और स्थानांतरण निरस्त नहीं होते हैं तब तक यह आंदोलन यथावत जारी रखा जाएगा।UPP3 दावा: स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में कामकाज ठप

दिनांक 26 जुलाई सोमवार को पूरे प्रदेश के लिपिक स्वास्थ्य भवन का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे तथा उसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन लोक भवन तक पैदल मार्च करके देंगे।

Related posts

सेंटर जाकर लगवाएं वैक्सीन, रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय

Rahul

बिहार के प्रत्येक विभागों में बनाए जाएंगे वित्तीय सलाहकार, ये होगा नए व्यवस्था का क्रम

Trinath Mishra

स्पेशल कोर्ट के मामलों में सुनवाई नहीं करेगा दिल्ली हाईकोर्ट

Pradeep sharma