featured देश

सेंटर जाकर लगवाएं वैक्सीन, रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय

corona vaccine above age 18 1618840804 सेंटर जाकर लगवाएं वैक्सीन, रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय
पिछले कुछ दिनों से कोरोना केसों में कमी देखी गई है। जिसके चलते अब सरकार ने भी वैक्सीन पर जोर दे दिया है। ताकि सभी को वैक्सीन लगाई जाए।
वैक्सीन लगवाना हुआ आसान
वैक्सीन लगवाने के लिए पहले लोगों को कोविन पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था। उसके बाद उन्हें इतंजार करना पड़ता था कि कब उनका नंबर आएगा। लेकिन अब इन सभी चीजों से छुटकारा मिल गया है। नए नियमों के मुताबिक अब कोरोना टीका लेने के लिए पहले से कोविन ऐप या वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं होगा। सरकार के मुताबिक, कोई भी शख्स अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर जाकर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और वैक्सीन ले सकता है।
लोगों को करेंगे जागरूक
नए नियमों के मुताबिक कोविन प्लेटफॉर्म, वॉक-इन के अलावा टीकाकरण के लिए पंजीकरण के कई तरीकों में से एक है। वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए हेल्थ वर्कर्स और आशा कार्यकर्ता वैक्सीन लेने वालों को ग्रामीण इलाके और शहरी स्लम्स इलाकों में ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूक करेंगे। ताकि उन्हें किसी तरह की कोई समस्ष ना हो।
गौरतलब है कि साल 2021 की 16 जनवरी को भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आगाज हुआ था। अब तक देश में कोविड-19 टीकों की 26 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई हैं। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने वैक्सीन का जिम्मा खुद उठाया है। ताकि सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।

Related posts

तीसरे चरण के दंगल में कैसा है राजनीति का अखाड़ा

piyush shukla

उत्तराखंड में प्रवेश लेना मुश्किल, दिखानी होगी निगेटिव रिपोर्ट..

Saurabh

मुंबई हादसा: भगदड़ के बीच महिला की ज्वैलरी चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Pradeep sharma