Breaking News यूपी

शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों का खत्म हो रहा इंतजार, जानिए क्या है नई अपडेट

शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों का खत्म हो रहा इंतजार, जानिए क्या है नई अपडेट

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इसमें 15,000 से अधिक खाली पद हैं, जिसकी लिखित परीक्षा 15 अगस्त से पहले करवाई जाएगी।

मंगलवार को बैठक में सहमति

शिक्षक भर्ती के लिए कुल 15198 पद खाली हैं, जिनके लिए 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसी से जुड़ी लिखित परीक्षा अब जल्द ही करवाई जाएगी। इसके पहले सर्वोच्च अदालत द्वारा विभाग को जल्दी भर्ती पूरी करवाने की बात कही गई थी। जिसमें जून 2021 की डेडलाइन दी गई थी, लेकिन महामारी के चलते यह परीक्षा संपन्न नहीं करवाई जा सकी। इसी के बाद अब बैठक में दिसंबर तक चयन प्रक्रिया को पूरी करने की बात कही गई है।

प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का इंटरव्यू जल्द

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती के साथ-साथ प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के मामले में भी चर्चा की गई। प्रधानाचार्य भर्ती का साक्षात्कार अभी भी संपन्न नहीं हो सका है, जिसे अगस्त महीने में करवाने की तैयारी की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया का लंबे समय से अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

Related posts

टैक्टर रैली: हिंसा के बाद बैकफुट पर आए किसान नेता ने मांगी माफी, बोले- हम शर्मिंदा

Aman Sharma

Fatehpur: घर से बेघर हुए मुस्लिम कर रहे गौसेवा, जानिए क्या है पूरा मामला

Aditya Mishra

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2020 तक सभी ग्रामीणों को आवास उपलब्ध कराना है

bharatkhabar