featured यूपी

महिला व परिवार कल्याण मंत्री ने किया पोलियो अभियान का शुभारम्भ

Untitled 2 महिला व परिवार कल्याण मंत्री ने किया पोलियो अभियान का शुभारम्भ

लखनऊ। महिला व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी और ग्रामीण व स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने रविवार को लखनऊ के झलकारी बाई बाल महिला चिकित्सालय में बच्चों को दवा पिलाकर पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर परिवार कल्याण राज्यमंत्री स्वाती सिंह व एनआरएचएम निदेशक आलोक कुमार भी उपस्थित रहे।

Untitled 2 महिला व परिवार कल्याण मंत्री ने किया पोलियो अभियान का शुभारम्भ

इस मौके पर बोलते हुए डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पोलियो मुक्त हो चुका है इसके बावजूद पोलियो दोबारा न हो इसलिए अभी अभियान चलाया जा रहा है।

इस मौके पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने जनता से अपील की है कि वह अपने सभी नवजात शिशुओं एवं 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को बूथ पर ले जाकर पोलियो खुराक की दो बूंद अवश्य पिलायें, जिससे कि प्रदेश एवं देश को पोलियो मुक्त रखा जा सके। स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने झलकारी बाई बाल महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सविता भट्ट को निर्देश दिया है कि अस्पताल में वीरांगना झलकारी बाई के इतिहास का बोर्ड लगवाएं।

प्रदेश के सभी 75 जिलों में रविवार को पोलियो अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत तीन करोड़ 40 लाख बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी जायेगी। इस अभियान में पहले दिन एक लाख 10 हजार बूथों पर एवं दूसरे दिन से छठे दिन तक लगभग 66 हजार टीमों एवं 22,000 पर्यवेक्षकों के द्वारा घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जायेगी। इसके अतिरिक्त 6500 ट्रांजिट टीमें एवं 1700 मोबाइल टीमें भी बस-टैम्पों स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा ईट-भट्टों इत्यादि दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगी।

वहीं, लखनऊ जिले में शून्य से पांच वर्ष के सात लाख 82 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी। इसके लिए लखनऊ में 2783 पोलियो बूथ बनाये गये हैं। 1898 ऐसी टीमें बनायी गयी हैं जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो खुराक पिलायेंगे। इसके अलावा लखनऊ जिले में 136 मोबाइल टीमें और 234 ट्रांजिट टीमें बनायी गयी हैं। इन टीमों की निगरानी के लिए 585 सुपरवाइजर्स तैनात किये गये हैं।

Related posts

पीएम मोदी ब्रह्मपुत्र पर बने पुल को किया देश को समर्पित

Srishti vishwakarma

दुनिया ने भारत को गंभीरता से लिया, अमेरिका अब चौधरी नहीं रहा: नकवी

Vijay Shrer

योगी सरकार ने शुरू की नए पुलिस महानिदेशक की तलाश, केंद्र को सात वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम भेजे

Rani Naqvi