featured देश यूपी राज्य

घूंस नहीं देने पर महिला को नहीं मिला अस्पताल में प्रवेश, इलाज के लिए घंण्टो तड़पती रही महिला,

hospital घूंस नहीं देने पर महिला को नहीं मिला अस्पताल में प्रवेश, इलाज के लिए घंण्टो तड़पती रही महिला,

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा से अस्पताल में भर्ती करने के बदले रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि डॉक्टरों ने एक महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती करने से पहले रिश्वत मांगी और जब वो उतनी रकम नहीं दे पाई तो उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया।

hospital घूंस नहीं देने पर महिला को नहीं मिला अस्पताल में प्रवेश, इलाज के लिए घंण्टो तड़पती रही महिला,

इलाज के लिए घंण्टों तडपती रही महिला

इसकी वजह से करीब एक घंटे तड़पने के बाद महिला की मौत हो गई। वहीं महिला के बेटे का कहना है कि इमरजेंसी वार्ड के अधिकारी ने उनकी मां को भर्ती करने के बदले में रिश्वत की मांग की। जब वे रिश्वत की रकम नहीं दे पाए तो उन्हें भर्ती करने से डॉक्टरों ने मना कर दिया।

पैसे होते तो इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराते

वहीं बेटे ने डॉक्टरों से यह भी कहा कि अगर उनके पास पैसे होते तो वे अपनी मां का इलाज प्राइवेट अस्पताल में करा देते। उनके पास पैसे नहीं हैं इसलिए वे जिला अस्पताल में इलाज कराने आए हैं। हालांकि डॉक्टर ने उनकी एक न सुनी और कहा कि पैसे दोगे तभी इलाज हो पाएगा।

वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि चीफ मेडिकल ऑफिसर(सीएमओ) का कहना है कि मरीज को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था लेकिन हालत बेहद गंभीर होने की वजह से आधे घंटे में ही मौत हो गई। सीएमओ ने यह भी कहा कि बेटे ने जो भी आरोप लगाए हैं, वो जांच का विषय है। अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

Rahul

Guvava Benefits in Hindi: सर्दियों में स्वाद और सेहत का बेमिसाल संगम

Nitin Gupta

तो क्या गुरुदासपुर से सनी देओल को घेर पाएगी कांग्रेस?

bharatkhabar