featured देश राज्य

पुलिस ने किया दावा, जांच में सहयोग नहीं कर रहा निखिल हांडा

04 54 पुलिस ने किया दावा, जांच में सहयोग नहीं कर रहा निखिल हांडा

नई दिल्ली। अपने समकक्ष अधिकारी की पत्नी शैलजा का मर्डर करने के मामले में आरोपी मेजर निखिल हांडा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से उनपर शक यकीन में बदलता जा रहा है। ये दावा दिल्ली पुलिस ने किया है। पुलिस के मुताबिक शैलजा की हत्या का आरोपी मेजर निखिल हांडा पूछताछ के दौरान झूठ बोलकर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी मेजर निखिल हांडा अब जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। लेकिन पुलिस की जांच ठीक दिशा में चल रही है। पुलिस ने मंगलवार को 3 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और फोन लोकेशन के आधार पर क्राइम सीक्वेंस को वेरिफाई किया है।

 

04 54 पुलिस ने किया दावा, जांच में सहयोग नहीं कर रहा निखिल हांडा

 

बता दें कि पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी मेजर हांडा के भाई को भी दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा क्योंकि उसको इस मामले में काफी कुछ पता है। इससे पहले गिरफ्तार मेजर निखिल हांडा को लेकर पुलिस टीम फिर से घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी मेजर हांडा के साथ उन सभी जगहों का दौरा किया, जहां-जहां मेजर निखिल हांडा वारदात वाले दिन घूमा रहा था। शैलजा की हत्या का आरोपी मेजर हांडा पुलिस टीम को लेकर दिल्ली की उस दुकान पर भी पहुंची, जहां से मेजर हांडा ने हत्या के लिए दो स्विस नाइफ खरीदे थे। हत्या के बाद निखिल हांडा मेरठ पहुंचने से पहले जिन-जिन रास्तों पर घूमा, पुलिस उन सभी रास्तों पर जाएगी और रास्ते में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाएगी।

वहीं सबसे पहले निखिल हांडा को आर्मी बेस हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां से उन तमाम रूट पर ले जाया गया जहां से निखिल हांडा हत्या करने के बाद गुजरा था। इस बीच पुलिस ने निखिल हांडा के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसके बाद आरोपी मेजर निखिल हांडा की पर्सनल लाइफ का शातिर चेहरा धीरे-धीरे दुनिया के सामने आ रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शैलजा द्विवेदी अकेली नहीं थी, जिसे मेजर हांडा ने गर्लफ्रेंड बनने के लिए एप्रोच किया था। इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मेजर हांडा फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था। पुलिस को निखिल हांडा के पास से दो फोन मिले। फोन की जांच के बाद पता चला कि शैलजा के अलावा हांडा दिल्‍ली की 3 और लड़कियों के टच में था। पुलिस उन्‍हें भी बयान देने के लिए बुलाने वाली है।

सूत्रों के अनुसार मेजर हांडा ने सोशल साइट पर दो प्रोफाइल बना रखे थे। एक में उसने खुद को आर्मी अफसर बताया था तो दूसरे में उसने खुद को दिल्‍ली का एक बड़ा कारोबारी। दूसरे फेक प्रोफाइल का इस्‍तेमाल मेजर लड़कियों से दोस्‍ती करने को करता था। फेसबुक पर निखिल हांडा ‘एंजेल प्र‍िया’ यानी लड़कियों के नाम से भी प्रोफाइल थी। निखिल हांडा ने खुद इस बात को स्‍वीकार किया है। दिल्‍ली पुलिस का दावा है कि निखिल हांडा ने मान लिया है कि उसके लड़कियों के नाम से भी फेक प्रोफाइल हैं। साथ ही निखिल हांडा ने यह बात भी कही कि ये फेक प्रोफ़ाइल उसकी इंडियन आर्मी के काम का पार्ट हैं।

शैलजा से भी फेक प्रोफाइल के जरिए की थी दोस्ती

मेजर हांडा 2015 में जब कश्‍मीर में पोस्‍टेड था तो उसने शैलजा से फेक प्रोफाइल के जरिए दोस्‍ती कर ली. 6 महीने के बाद उसने अपनी असली पहचान जाहिर की थी, जब शैलजा ने उससे मिलने के लिए हामी भरी थी.

FB पर ‘एंजेल प्र‍िया’ बना हुआ था हांडा

फिर उसका ट्रांसफर मेरठ हो गया था, हालांकि उसने अपील की कि उसे नगालैंड के दिमापुर ट्रांसफर कर दिया जाए. दिमापुर में वह शैलजा से लगातार मिलने लगा और फिर शैलजा ने उसे अपने पति से मिलवाया और अपने घर में पार्ट‍ियों में इनवाइट करने लगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेजर ने बयान दिया है कि शैलजा ने उसका कोर्ट मार्शल करवाने की धमकी भी दी थी.

Related posts

सीएम वसुंधरा राजे चुनाव प्रचार के लिए पहुूंची अजमेर, करेंगी सभाएं

Breaking News

 नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पहली बार बोले परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

Rani Naqvi

कुमार समर्थकों ने मचाया हंगामा, केजरीवाल ने कर रिट्वीट कर दिया जवाब

Vijay Shrer