featured देश

स्ट्रोक के उपचार में क्रांति लाएगा,पीईजीवाईलेटेड स्ट्रप्टोकिनसे

स्ट्रोक के उपचार में क्रांति लाएगा,पीईजीवाईलेटेड स्ट्रप्टोकिनसे

सीएसआईआर (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार) के महानिदेशक एवं डीएसआईआर के सचिव डॉ गिरीश साहनी एवं माइक्रोबायल टेक्नोलॉजी (आईएमटेक) में अन्वेषणकर्ताओं की टीम द्वारा विकसित एक नए क्लॉट बुस्टर, पीईजीवाईलेटेड स्ट्रप्टोकिनसे-एक अनूठी जैविक इकाई से इस्केमिक स्ट्रोक के उपचार में क्रांति आना निश्चित है।

 

सीएआईआर स्ट्रोक के उपचार में क्रांति लाएगा,पीईजीवाईलेटेड स्ट्रप्टोकिनसे
स्ट्रोक के उपचार में क्रांति लाएगा,पीईजीवाईलेटेड स्ट्रप्टोकिनसे

मस्तिष्क धमनियों में होने वाले इम्बोली, थ्रोबस या एथरोस्कलेरोसिस के कारण उत्पन्न होती है

इस्केमिक स्ट्रोक एक ऐसी अवस्था होती है। जो मस्तिष्क धमनियों में होने वाले इम्बोली, थ्रोबस या एथरोस्कलेरोसिस के कारण उत्पन्न होती है। भारत में स्ट्रोक की घटना पश्चिमी देशों की तुलना में अधिक होती है। और सभी स्ट्रोकों में इस्केमिक स्ट्रोक का प्रतिशत लगभग 87 प्रतिशत है।

सीएम रावत से महानिदेशक एन.सी.सी ले.जनरल(वी0एस0एम) पी.पी.मल्होत्रा ने शिष्टाचार भेंट की

जैविक इकाई (एनबीई) थ्रोबोलिटिक प्रोटीन के विशिष्ट लाइसेंस के साथ भारत में पहली कंपनी है

सीएसआईआर और आईएमटेक एवं मुंबई की एपाइजेन बायोटेक प्रा.लि.ने इस्केमिक स्ट्रोक के उपचार के लिए पीईजीवाईलेटेड स्ट्रप्टोकिनसे का विकास करने के लिए समझौता किया है। एपाइजेन इस्केमिक स्ट्रोक के लिए इस अनूठी जैविक इकाई (एनबीई) थ्रोबोलिटिक प्रोटीन के विशिष्ट लाइसेंस के साथ भारत में पहली कंपनी है।

पीईजीवाईलेटेड स्ट्रप्टोकिनसे-एक अनूठी जैविक इकाई से इस्केमिक स्ट्रोक के उपचार में क्रांति आना निश्चित है

आपकोो बता दें कि सीएसआईआर (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार) के महानिदेशक एवं डीएसआईआर के सचिव डॉ गिरीश साहनी एवं माइक्रोबायल टेक्नोलॉजी (आईएमटेक) में अन्वेषणकर्ताओं की टीम द्वारा विकसित एक नए क्लॉट बुस्टर, पीईजीवाईलेटेड स्ट्रप्टोकिनसे-एक अनूठी जैविक इकाई से इस्केमिक स्ट्रोक के उपचार में क्रांति आना निश्चित है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

पीएम मोदी ने मन की बात में की अपील कहा, प्रकृति प्रेमी बनना हमारा दायित्व बनाएं इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव

mohini kushwaha

इंफाल: बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद

lucknow bureua

हॉलीवुड फिल्म तेनत की शूटिंग के लिए रॉबर्ट पैटिनसन और क्रिस्टोफर नोलन पहुंच मुंबई

Trinath Mishra