Breaking News featured देश राज्य

इंफाल: बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद

imphal blast 2775070 835x547 m इंफाल: बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद

इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल में स्थित बीएसएफ के सेक्टर्स हेडक्वाटर्स में आईईडी बम धमाके में दो जवान शहीद हो गए हैं। शाहदत पाने वाले जवानों की पहचान कान्सटेबल संजय टिर्की और एनएन तीकेई के रूप में हुई है। हादसे में एक महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हुई है। महिला को इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आईईडी ब्लास्ट को लेकर स्थानीय पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।imphal blast 2775070 835x547 m इंफाल: बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद

बीएसएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ का सेक्‍टर हेडक्‍वाटर इंफाल-दिमापुर रोड पर स्थित है। हेडक्‍वाटर के दक्षिण-पूर्वी कोने की दीवार से सटा हुआ एक वैराइटी स्‍टोर है। आज दोपहर करीब 2 बजे अचानक इस वैराइटी स्‍टोर में एक जोरदार धमाका हुआ। जांच में पता चला है कि ये धमाका आईईडी ब्‍लास्‍ट से किया गया था। जोरदार ब्‍लास्‍ट में बीएसएफ हेडक्‍वाटर्स की रोड प्रोटेक्‍शन ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के दो कांस्‍टेबल सहित स्‍टोर की मालकिन बुरी तरह से जख्‍मी हो गए।  गंभीर रूप से जख्‍मी हुए दोनों जवानों सहित महिला को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान दोनों जवानों की मृत्‍यु हो गई। वहीं हादसे में जख्‍मी हुई महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। मणिपुर में 24 घंटे के भीतर आतंकियों ने दूसरी बार सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाया है। गौरतलब है कि मंगलवार को आतंकियों ने असम राइफल्‍स के परिसर को निशाना बनाया था। मंगलवार को हुए इस ब्‍लास्‍ट में असम राइफल्‍स का एक जवान गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया था।जवान की पहचान एन प्रेम सिंह के रूप में हुई थी। मणिपुर के काकचिंग निवासी एन प्रेम सिंह की तैनाती 23वीं बटालियन में थी।

Related posts

सीएम मनोहर पर्रिकर की तबियत नाजुक, एयर एम्बुलेंस से लाया जा रहा गोवा

mahesh yadav

प्रयागराज: 2025 तक बनकर तैयार होगी… इनर रिंग रोड, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, कहा- सपा, बसपा और कांग्रेस ने दंगे की आग में झौंका था प्रदेश, बसपा के समय में कोरोना होता तो भगवान ही मालिक होता

Saurabh