September 26, 2023 12:05 pm
मनोरंजन featured

कसौटी जिंदगी..की शो शुरू होने से पहले ही लीक हुई तस्वीरें, आप भी देखें

कसौटी जिंदगी..की

नई दिल्ली। टीवी का मशूहर शो रह चुका ”कसौटी जिंदगी की” एक बार फिर अपने दर्शको को मनोरंजित करने आ रहा है। बता दें कि करीब एक दशक बाद इस शो की वापसी हो रही है। जिसका शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि इस शो की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं जो कि शूटिंग के दौरान की है।

कसौटी जिंदगी..की
कसौटी जिंदगी..की

इंटरनेट पर छाईं इन लीक हुई शूटिंग तस्वीरों में ये बात भी कनफर्म हो गई कि अनुराग बसु के किरदार में कौन नजर आ रहा है। इस रोल में एक्टर पार्थ समथान को ही चुना गया है। शूटिंग के दौरान उन्हें कई शॉट्स देते हुए देखा जा सकता है। फैन क्लब पर शेयर की गई इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि शो के नए प्रोमो के लिए लीड पेयर शूटिंग कर रहा है।

लाल रंग की टी-शर्ट और ब्लैक रंग की ट्राउजर में आए नजर

आपको बता दें कि लीक तस्वीरों में अनुराग की तरह पार्थ भी लाल रंग की टी-शर्ट और ब्लैक रंग की ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। शो की जब से घोषणा हुई थी तभी से फैन्स इसके हर किरदार में नए चेहरों के चयन के बारे में जानना चाहते थे। प्रेरणा के रोल को लेकर भी कई कयास लगाए गए। शो के जारी पहले टीजर में मालूम पड़ा कि इस शो में प्रेरणा के किरदार में एरिका फर्नांड‍िस दिखेंगी।

शूटिंग की लीक हुई तस्वीरों में पार्थ समथान के अलावा एरिका की झलक भी देखी जा सकती है। नए फ्लेवर और कलेवर के साथ शुरू होने वाले इस शो में कमोलिका का किरदार कौन अदा करेगा ये भी साफ हो चुका है। इस किरदार के लिए हिना खान को साइन किया गया है।

कसौटी जिंदगी की पुरानी प्रेरणा यानि श्वेता तिवारी ने भी इस शो और अपने किरदार में नजर आने वाली एरिका के बारे में बयान दिया है। जब नई प्रेरणा पर श्वेता तिवारी की प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कुछ इस तरह जवाब दिया, ” बहुत खुशी हो रही है। एरिका बहुत अच्छी लड़की है। कितनी अच्छी बात है। इस बार मैं भी कसौटी जिंदगी की देखूंगी।” आपको बता दें कि इस शो का दूसरा सीजन 10सिंतबर से शुरू होगा। जो कि हर रोज रात 8बजे आया करेगा।

ये भी पढ़ें:-

हिना खान को मिला कोमोलिका को रोल, शिल्पा शिंदे ने ऐसे दिया रिएक्शन

एकता कपूर के इस बदलाव के साथ, कहानी घर घर कीहोगी वापसी,

Related posts

योगी के बांदा दौरे से पहले बड़ा हादसा, 4 की मौत 25 घायल

Srishti vishwakarma

पॉर्न इंड्रस्टी ज्वाइन करने पर पूनम पांडेय ने बोल दी बड़ी बात, बारिश में नहाते हुए शेयर किया वीडियो

Shailendra Singh

गुजरात सरकार ने कहा कि अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने पर विचार

Rani Naqvi