featured दुनिया

ट्रंप की बात से नाराज व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने स्पाइसर से दिया इस्तीफा

white, house, trump, america president, regins, secretary

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने ट्रंप द्वारा एंथनी स्कारमुक्की को संचार निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
बीबीसी के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा वॉल स्ट्रीट के जुझारू कोषाध्यक्ष एंथनी स्कारमुक्की को संचार निदेशक के रूप में चुना गया है जिसका आंशिक कामकाज सीन स्पाइसर देखा करते थे।

45 वर्षीय सीन स्पाइसर का मानना है कि स्कारमुक्की का नए संचार निदेशक के रूप में चुने जाना एक ‘बड़ी गलती’ है । सीन स्पाइसर कैमरे के सामने आकर प्रेस वार्ता को संबोधित करते रहे हैं लेकिन हाल के हफ्तों में उन्होंने कैमरे से दूरी बना ली थी ।
अगले महीने पद छोड़ने की घोषणा करते हुए, स्पाइसर ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति की सेवा करना एक सम्मान और विशेषाधिकार जैसा रहा है।’

उल्लेखनीय है कि यह बदलाव ऐसे समय हुआ है जब पिछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूप से रूसी हस्तक्षेप को लेकर कई जांचें चल रही हैं और ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ट्रंप के प्रचार अभियान टीम की मॉस्को के साथ कोई मिलीभगत थी कि नहीं।

सुनने में आ रहा है कि स्पाइसर ने ट्रंप को सलाह भी दी थी कि स्कैमुक्की को संचार निदेशक के रुप में नियुक्त ना किया जाए लेकिन ट्रंप ने स्पाइसर की सलाह मानने से इनकार कर दिया इसके बाद स्पाइसर ने खुद ही इस्तीफा देने का फैसला कर लिया।

Related posts

सागर धनखड़ हत्याकांड: कल चार्जशीट दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस, सुशील कुमार समेत 20 आरोपी

pratiyush chaubey

पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1957 में अटल के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी

mahesh yadav

गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे अक्षय, UP में होगा वर्चस्व 

Shailendra Singh