featured देश

राजमहल परियोजना में कोयले के उत्पादन में गिरावट

decrease in coal production, rajmahal project, koyla

जिले की महत्वपूर्ण राजमहल कोयला परियोजना में बरसात के कारण कोयला का उत्पादन लगातार गिर रहा है। प्रतिदिन 50 हजार टन कोयला उत्पादित करने वाली इस परियोजना में इन दिनों 15 हजार टन कोयला ही उत्पादित हो रहा है। बरसात में कोयला उत्पादन का प्रभावित होना लाजमी है, लेकिन यह करीब 30 हजार टन से नीचे सामान्यत नहीं गिरता है। गत वर्ष हुए भीषण खदान हादसे एवं डीजीएमएस के कड़े निर्देशों के कारण नियमों की कड़ाई से अनुपालन किया जाने से कोयला उत्पादन में आई गिरावट की स्थिति इन दिनों और भी बिगड़ चुकी है। दूसरी ओर मिट्टी कटाई का काम भी लगातार बिगड़ रहा है।

decrease in coal production, rajmahal project, koyla
rajmahal project

जमीन अधिग्रहण का कार्य धीमे चलने के कारण एवं भादो टोला गांव के अब तक विस्थापित नहीं हो पाने से यह समस्या हुई है। हालांकि राज्य सरकार द्वारा भादो टोला के विस्थापन के लिए जिला प्रशासन को सहयोग का निर्देश दिया गया है तथा इसके लिए दण्डाधिकारी की नियुक्ति कर ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने का प्रयास जारी है।

परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी अरूण कुमार झा ने बताया कि गांव के विस्थापन के लिए आरएण्डआर पॉलसी के तहत सभी सुविधाएं पुनर्वास स्थल पर दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा। कोयला उत्पादन घटने का सीधा असर एनटीपीसी फरक्का एवं कहलगांव पर पड़ा है तथा उनका कोयले का बफर स्टॉक कम होने लगा है। एनटीपीसी के एजीएम एसएम झा ने बताया कि जल्द ही कोयले की आपूर्ति नहीं सुधरी तो चार राज्यों में विद्युत संकट हो सकता है।

Related posts

संसद का एक अधिकारी निकला कोरोना संक्रमित, संसद की दो मंजिल सील

Rani Naqvi

इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन में उत्तराखंड के उद्यमियों द्वारा की जा रही नई पहल का अवलोकन करेंगे पीएम

mahesh yadav

राजस्थान विधानसभा चुनाव-गहलोत और पायलट खेमों में बंटे कांग्रेसी

mohini kushwaha