Breaking News यूपी

जब झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान भूल गए सपा नेता, जानिए क्या पूरा मामला

जब झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान भूल गए सपा नेता, जानिए क्या पूरा मामला

मुरादाबाद: देशभक्ति एक एहसास है, जो सदा सभी के दिल में रहता है। बीते दिन रविवार को देश नें 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। लाल किले से प्रधानमंत्री ने तो अन्य लोगों ने अपने अपने स्थान से झंडारोहण किया। इसी दौरान सपा नेता और सांसद का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया।

सपा नेता एसटी हसन क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस मनाने पहुंचे थे। इस दौरान तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान सभी ने गाना शुरू किया। शुरुआत अच्छी रही लेकिन बीच में लाइन भूल गए, इसके बाद तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। पूरी मामला मुरादाबाद के गलशहीद पार्क का है, जहां सपा सांसद कार्यक्रम में पहुंचे थे।

कार्यक्रम में सपा सांसद के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सांसद के साथ सभी लोगों ने राष्ट्रगान से गाना शुरू किया लेकिन दूसरी पंक्ति पर ही अटक गए। इसके बाद आखिर में सिर्फ जय हे..जय हे… ही सुनाई दिया। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कोई जनप्रतिनिधि राष्ट्रगान भूल गया हो। कई बार जनता के बीच ऐसी स्थिति काफी शर्मनाक भी हो जाती है।

Related posts

चेन्नई: भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, 24 घंटे तक बारिश का अलर्ट

Pradeep sharma

जानिए क्या है रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट, RTGS को लेकर RBI ने उठाया ये बड़ा कदम

Trinath Mishra

सीएम योगी ने किया लोकभवन से पुस्तक विमोचन, प्रेस-कान्फ्रेंस में गिनाई उपलब्धि

Aditya Mishra