Uncategorized

पीएम ने किया मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान तो योगी ने की ‘मन की बात’

cm cm पीएम ने किया मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान तो योगी ने की ‘मन की बात’

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े एलान भी किए। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संदेश के दौरान कहा की 21 जून से 18 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना रोधी टीका मुफ्त लगाया जाएगा। इसी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए ट्वीट किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए 2 ट्वीट किए हैं पहले ट्वीट में उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री जी के संवेदनशील नेतृत्व का है सुफल है कि अब देश के किसी भी राज्य सरकारों को कोविड वैक्सीन की प्राप्ति हेतु कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी।

वही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा की गई एक और घोषणा जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को दीपावली तक चलाए जाने का फैसला लिया गया है। उसकी भी तारीफ की।

इस पर भी उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाने का निर्णय सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मंत्र को चरितार्थ करता है।

Related posts

योग दिवस पर फरीदाबाद में बाबा रामदेव का शिविर

bharatkhabar

इंस्टाग्राम के लिए नया फीचर, 60 सेकेंड तक का बना सकेंगे रील्स वीडियो

Rahul

कठुआ गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, दिल्ली फॉरेंसिक लैब ने जारी की रिपोर्ट

Rani Naqvi