देश featured Uncategorized राज्य

कठुआ गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, दिल्ली फॉरेंसिक लैब ने जारी की रिपोर्ट

kathua कठुआ गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, दिल्ली फॉरेंसिक लैब ने जारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली। कठुआ गैंगरेप ने सभी को हिला कर रख दिया। इस गैंगरेप मामले में अब तक आरोपियों का कहना था कि वो निर्दोश हैं। जिसकी जांच जम्मू-कश्मीर की विशेष जांच टीम कर रही है। लेकिन उनको आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबीत नहीं थे। लेकिन दिल्ली की फॉरेंसिक लैब ने कठुआ गैंगरेप मामले में जो रिपोर्ट जारी कि है। उससे आरोपियों की मुश्किले बढ़ जाएंगी। बता दें कि FSL का रिपोर्ट में साफ हो गया है कि गैंगरेप मामले में जो भी सबूत सामने आएं हैं वो सब सच हैं।

kathua कठुआ गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, दिल्ली फॉरेंसिक लैब ने जारी की रिपोर्ट

बता दें कि मंदिर में मिले खून के धब्बे पीड़िता के डीएनए से मैच कर रहे हैं। इससे ये बात तो साफ होती है कि बच्ची के साथ रेप मंदिर में ही किया गया था। इतना ही नहीं आरोपियों ने सबीत मिटाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पीड़िता के कपड़े धोने की कोशिश की थी। इससे पहले एसआईटी ने पीड़िता बच्ची के कपड़ों को जांच के लिए श्रीनगर फॉरेंसिक लैब भेजा था लेकिन उस वक्त इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं आई थी। जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने 27 फरवरी को दिल्ली गृह मंत्रालय के सचिव को चिट्ठी लिखी की इस मामले में मिले सबूतों की जांच दिल्ली की फोरेंसिक लैब में हो। गृह मंत्रालय से इसकी मंजूरी मिलने के बाद बच्ची के कपड़ों समेत अन्य सबूतों को दिल्ली भेजा गया और इसकी जांच हुई।

वहीं पीड़िता के जननांगों से मिले वजाइनल स्मियर, उसके बाल और आरोपी पुलिस अधिकारी दीपक खजूरिया और आरोपी शुभम सांगरा के खून के नमूनों को अलग-अलग पैकेटों में बंद करके दिल्ली भेजा गया। मृतक बच्ची के विसरा सैंपल, आरोपी परवेश के खून के नमूने भेजे गए। 16 मार्च को बच्ची कपड़े, मौका ए वारदात की कुछ मिट्टी और जहां बच्ची का शव पड़ा था वहां कि मिट्टी, आरोपी विशाल जंगोत्रा के खून के नमूने दिल्ली भेजे गए। बच्ची के कपड़ों पर लगे खून के धब्बे उसके डीएनए से मेल खाते हैं।

वैजाइनल स्मियर में उसका खून भी पाया गया

साथ ही मंदिर से बरामद लकड़ी के खंभे पर लगे खून के निशान भी पीड़िता के खून से मैच किए जिससे पता चलता है कि सांझीराम ने उसे बंधक बनाकर रखा था। मंदिर से जो बाल बरामद हुए हैं वो आरोपी शुभम सांगरा के डीएनए प्रोफाइल से मेल खाते हैं। फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट पर मेडिकल एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट आई है जिससे स्पष्ट है कि बच्ची की हत्या से पहले उससे रेप हुआ था। बता दें कि बच्ची के साथ हुई बर्बरता ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। लोग बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

rani कठुआ गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, दिल्ली फॉरेंसिक लैब ने जारी की रिपोर्ट रानी नक़वी

Related posts

बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेगी BJP-LJP: नड्डा

Samar Khan

ईशा अंबानी की शादी से पहले संगीत फंक्शन में पहुंचे बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और कई बिजनेसमैन

Rani Naqvi

बागपत में दिनदहाडे़ युवक पर बरसाईं गोलियां, वारदात के बाद बदमाश फरार

Aman Sharma