featured वायरल

जब 2000 के नोटों से गायब हुए ‘बापू’, ये है कहानी !

Bank जब 2000 के नोटों से गायब हुए ‘बापू’, ये है कहानी !

शिवपुर। भारतीय नोट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के बिना वैद्य नहीं होते है, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आ रहा है जहां से नोटों पर से गांधी जी की तस्वीर गायब मिली है।मामला मध्यप्रदेश के जिला शिवपुर का है जहां से किसानों को स्टेट बैंक से 2000 के नोट मिले जिनपर से गांधी जी की तस्वीर नदारत थी, जब किसानों ने नोट पर से गांधी जी की तस्वीर को गायब देखा तो उन्होंने वापस नोटों को बैंक में लौटा दिए।

Bank जब 2000 के नोटों से गायब हुए ‘बापू’, ये है कहानी !

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक जिला शिवपुर में स्टेट बैंक से किसानों को 2000 के नोट मिले जिनपर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर गायब मिली। लोगों को जब लगा कि ये नोट नकली हैं तो उन नोटों को वापस लौटाने के लिए वे फिर बैंक पहुंचे। बैंक कर्मियों ने इस बारे में बताया है कि नोटों पर से महात्मा गांधी की तस्वीर न होने के पीछे का कारण ‘प्रिंटिंग एरर’ है, साथ ही उन्होंने बताया है कि क्षेत्र में इस तरह के एरर वाले कई सारे और नोट चल रहे हैं जोकि नकली नहीं हैं।

नोटों पर इस प्रकार की एरर को लेकर लीड बैंक ऑफिसर ने बताया है कि इस मामले की सूचना जैसे ही उन्हें मिली है, उन्होंने बैंको को बताया है कि ऐसे नोट निकली नहीं हैं और पूर्णतया मान्य है, इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि इस बारे में पता करने के लिए वो स्वयं बड़ौदा जाएंगे और मामले के बारे में पता करेंगे। उन्होंने बताया है कि जिन लोगों ने ऐसे एरर वाले नोटों को बैंक में वापस किए हैं उन्हें इसके बदले दूसरे नए नोट उपलब्ध कराए गए हैं।

Related posts

यूपी विधानसभा में जांच के दौरान मिला विस्फोटक पदार्थ

Pradeep sharma

राजस्थान के सियासी संग्राम में आया नया ट्विस्ट, क्या राहुल के आगे झुक गये पायलट..

Rozy Ali

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी दोबारा हुई कोरोना पॉजिटिव, रहेंगी क्वारंटीन

Rahul