देश

फरवरी में एक साथ 103 उपग्रहों का प्रक्षेपण कर इतिहास रचेगा इसरो

Isro फरवरी में एक साथ 103 उपग्रहों का प्रक्षेपण कर इतिहास रचेगा इसरो

नई दिल्ली। उपग्रहों के प्रक्षेपण को लेकर फरवरी माह खास होने वाला है, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) फरवरी के पहले हफ्ते में अपने प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी37 का इस्तेमाल कर रिकॉर्ड 103 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी दक्षिण एशियाई उपग्रह परियोजना मार्च में शुरू होगी। फरवरी में जिन 100 से ज्यादा उपग्रहों का प्रक्षेपण होना है वे अमेरिका और जर्मनी सहित कई अन्य देशों के हैं।

Isro फरवरी में एक साथ 103 उपग्रहों का प्रक्षेपण कर इतिहास रचेगा इसरो
फाइल फोटो

इसरो ने इस बारे में बताया है कि फरवरी में 100 से अधिक उपग्रहों का प्रक्षेपण कर हम रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। इसरो के लिक्विड प्रॉपल्शन सिस्टम्स सेंटर के निदेशक एस. सोमनाथ ने बताया है कि इससे पहले इसरो ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में एक साथ 83 उपग्रहों के प्रक्षेपण की योजना बनाई थी, जिसमें से 80 विदेशी उपग्रह थे। लेकिन इनमें 20 और विदेशी उपग्रहों के जुड़ जाने के कारण प्रक्षेपण की तारीख करीब एक हफ्ते आगे बढ़ा दी गई। ये प्रक्षेपण अब फरवरी के पहले हफ्ते में होगा।

भारत के अंतरिक्ष इतिहास में यह प्रक्षेपण एक बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर पहले कभी प्रक्षेपण नहीं हुए। पिछले साल इसरो ने एक ही बार में 22 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था और फरवरी के पहले हफ्ते में होने वाले प्रक्षेपण में उपग्रहों की संख्या करीब पांच गुना ज्यादा होगी। इसरो के असोसिएट निदेशक एम नागेश्वर राव ने बताया कि दक्षिण एशियाई उपग्रह जीसैट-9 का हिस्सा होगा जिसे इस साल मार्च में प्रक्षेपित किया जाएगा।

Related posts

35 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पहुंचा केन्या

bharatkhabar

पायलट और गहलोत का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट..

Rozy Ali

IND vs AUS : तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा

Ankit Tripathi