featured यूपी

यूपी विधानसभा में जांच के दौरान मिला विस्फोटक पदार्थ

petn, up assembly, cm yogi, explosive, high grade petn, yogi government

बुधवार को चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा में चेकिंग के दौरान डॉग स्कवॉयड टीम को विस्फोटक पदार्थ मिला है। विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद इसे जांच के लिए फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेज दिया गया है। ऑरेंसिक जांच के बाद पुष्टी की गई है कि यह PETM विस्फोटक है। विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद इस सुरक्षा के लिहाज के एक काफी बड़ी चूक मानी जा रही है। ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर एक अहम बैठक का आयोजन किया है। सीएम योगी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

petn, up assembly, cm yogi, explosive, high grade petn, yogi government
up assembly

इस वक्त यूपी बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष की सीट से लगभग 55-60 मीटर की दूरी पर मिले विस्फोटक से सुरक्षा पर कई सारे सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बता दें कि PETM विस्फोटक काफी खतरनाक विस्फोटक माना जाता है। यह विस्फोटक रंगहीन है, लेकिन इसमें से किसी भी प्रकार की महक नहीं आती है। इस विस्फोटक को मेटल डिटेक्टर के जरिए भी ढूंढने में काफी मुश्किलें होती है। हालांकि डॉग स्कवॉयड की टीन ने इस विस्फोटक को ढूंढ लिया।

जानकारी के लिए बता दें कि PETM नाम का यह पाउडर होता है जोकि इंटेंसिटी एक्सप्लोसिव है जो 12 जुलाई की शाम को विधानसभा के अंदर मिला है। 50-60 ग्राम की मात्रा में इस विस्पोटक का जब्त किया गया है। वही विस्फोटक मिलने के साथ ही इसकी सूचना सबसे पहले सीएम को दी गई। लेकिन इस संबंध में सदन में कोई हंगामा ना हो इसके लिए सदन का खत्म होने का इंतजार किया गया। इस मामले में काफी खुफिया ढंग से कार्रवाई की गई है। संबंधित मामले में गुपचुप तरीके से ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए गए और विस्फोटक को जांच के लिए भेजा गया।

Related posts

ASIA CUP: अफगानिस्तान और भारत का रोमांचक मुकाबला हुआ टाई,

mahesh yadav

संभागायुक्त के घर के बाहर धरना देना बीजेपी को पड़ा मंहगा, 350 नेताओं पर धारा 188 के तहत केस दर्ज 

Rani Naqvi

कांग्रेस का बेड़ा पार लगाएंगे प्रशांत किशोर? जानिए कांग्रेस के हाल पर बीजेपी, टीएमसी की क्या है राय

Neetu Rajbhar