मुंबई. अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्मों के खिलाड़ी जरूर कहे जाते हैं, लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी कुछ कम नहीं हैं. हाल ही में बॉलीवुड के इस कपल ने मिलकर कुछ ऐसा कारनामा किया है कि लोग हैरान हैं. ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर अक्षय कुमार द्वारा दिए गए एक खास तोहफे की है, फोटो के कैप्शन में ट्विंकल ने अक्षय के लिए काफी इमोशनल बातें लिखकर दिल की बात कही है. अक्षय के तोहफे से ज्यादा इंटरनेट पर चर्चा हो रही है ट्विंकल खन्ना के कैप्शन की.
दरअसल, अक्षय ने ट्विंकल को जो तोहफा दिया है वो प्याज के ईयरिंग हैं. प्याज के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ये तोहफा वाकई अनमोल है. ट्विंकल ने इस तोहफे की तस्वीर अपने सोशल एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे पार्टनर कपिल शर्मा के शो में परफॉर्म करके वापस आए और बोले ‘वो ये चीज करीना कपूर को दिखा रहे थे, मुझे नहीं लगता वो इससे कुछ खास इंप्रेस हुई है, लेकिन मुझे पता था कि तुम्हें ये जरूर पसंद आएगा. इसलिए मैं ये तुम्हारे लिए ले आया. कभी कभी छोटी-छोटी और भोली-भाली बातें आपके दिल को छू जाती हैं. #onionearrings #bestpresentaward’
ट्विंकल खन्ना ने भले ही फिल्मों को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. वो देश के हर मुद्दे पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय रखती हुई नजर भी आ जाती है. अक्षय कुमार खुद भी ट्विंकल के मजाकिया अंदाज के फैन हैं.