featured उत्तराखंड

बरेली में 22 साल पहले हुई हत्या का एक आरोपी उत्तराखंड पुलिस में भर्ती, जाने क्या है पूरा मामला

uttrakhand police बरेली में 22 साल पहले हुई हत्या का एक आरोपी उत्तराखंड पुलिस में भर्ती, जाने क्या है पूरा मामला

देहरादून। बरेली में 22 साल पहले हुई हत्या का एक आरोपी न केवल उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हो गया बल्कि उसने 19 साल नौकरी भी कर ली। अब जब बरेली की अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई तो मामले का खुलासा हुआ। अभी अल्मोड़ा में तैनात उक्त सिपाही के खिलाफ पुलिस ने पंतनगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।  यूएसनगर एसएसपी कार्यालय के वरिष्ठ प्रधान लिपिक जोध सिंह तोमक्याल ने रविवार को पंतनगर थाने में बरेली के अभयपुर, थाना कैंट निवासी मुकेश कुमार पुत्र सतेंद्र पाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। 

बता दें कि तहरीर में कहा गया है कि, 2001 में मुकेश कुमार खुद को किच्छा निवासी बताकर उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ। पुलिस ने उसके पते का वेरीफिकेशन भी किया था। बीते दिनों बरेली निवासी नरेश कुमार ने एसएसपी अल्मोड़ा को पत्र भेजकर बताया कि मुकेश के 1997 में बरेली में हुई एक हत्या में शामिल था।

अदालत ने मुकेश समेत सभी छह लोगों को मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। जांच में यह शिकायत सही पाई जाने के बाद मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 19 साल की नौकरी के दौरान मुकेश कुमार उत्तराखंड के कई जिलों में तैनात रह चुका है।

Related posts

अल्मोड़ाःसरकारी कार्यक्रम में प्रतिबंध के बाद भी दिखे प्लास्टिक के गिलास,मंत्री ने कहा पूर्ण प्रतिबंध में थोड़ा समय लगेगा

mahesh yadav

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर भारतीय किसान यूनियन सहित कई संगठनों ने दिया जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

Rani Naqvi

रूस चाहता है सभी देशों को मिले Sputnik V वैक्सीन का लाभ

Trinath Mishra