Breaking News featured देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

दिवाली का लुत्फ उठाने के लिए WhataApp ने यूजर्स के लिए जारी किया शॉपिंग बटन, जानें कैसे करता है काम

fa7d4719 0984 407b bbe9 6b4df188eca0 दिवाली का लुत्फ उठाने के लिए WhataApp ने यूजर्स के लिए जारी किया शॉपिंग बटन, जानें कैसे करता है काम

नई दिल्ली। सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा प्रयोग में लाए जाने वाला वाला प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप है। जिसका उपयोग यूजर्स सिर्फ चैट करने या वीडियो कॉलिंग करने के काम आता है। लेकिन कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले WhatsApp में एक फीचर अपडेट करने की बात कही थी। जिसके चलते आज कंपनी ने शॉपिंग बटन को व्हाट्सऐप में रोल आउट कर दिया है। अब व्हाट्सऐप यूजर्स दिपावली की शॉपिंग अपने घर बैठे एक चैट के माध्यम से कर सकते हैं। व्हाट्सऐप अपने प्रत्येक यूजर्स का ख्याल रखता है। जिसके चलते उन्हें कम दामों में नएकृनए फीचर देता रहता है। हालांकि शॉपिंग बटन का प्रयोग करने के लिए कुछ पे भी करना होगा।

शॉपिंग बटन से ऐसे होगी खरीदारी-

बता दें कि WhatsApp को ऐसे ही सबसे पॉपुलर ऐप नहीं कहा जाता है। ये अपने यूजर्स की हर सुविधा का ख्याल रखता है। भारत में भी इस नए फीचर को नए अपडेट में ऐड किया गया है। धनतेरस के दिन आप अब WhatsApp पर घर बैठे खरीदारी कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से कहा गया कि WhatsApp शॉपिंग बटन को अपडेट कर दिया गया है। ऐप में ही यूजर्स को एक स्टोरफ्रंट आइकन के रूप में नया बटन दिखाई देगा जो शॉपिंग बटन है। इस पर टैप करते ही संबंधित बिजनेस का पूरा कैटेलॉग ओपन हो जाएगा। यहां अगर आपको कोई प्रोडक्ट पसंद आया है तो आप उसपर क्लिक करके उसे खरीदने के लिए चैट कर सकते हैं। व्हाट्सऐप शॉपिंग बटन यूजर्स को कंपनी की ओर से ऑफर किए जाने वाले गुड्स और सर्विस की जानकारी देगा। WhatsApp का कहना है कि नए बटन से बिजनेसमैन को अपने उत्पादों की खोज में आसानी होगी और इससे बिक्री बढ़ाने में मदद मिल सकेगी। बता दें कि इससे पहले तक लोगों को बिजनेस प्रोफाइल पर क्लिक करके बिजनेस कैटलॉग देखना पड़ता था। लेकिन अब स्टोरफ्रंट आइकॉन की तरह दिखने वाले शॉपिंग बटन के जरिए पता लगाया जा सकेगा कि बिजनेस कैटलॉग मौजूद है या नही। इससे यूजर्स सीधे प्रोडक्ट की ब्राउजिंग कर सकते हैं और एक बार टैप करके प्रोडक्ट के बारे में कन्वर्सेशन भी कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप बिजनेस के लिए लग सकता है चार्ज

व्हाट्सऐप का नया शॉपिंग बटन पूरी दुनिय में उपलब्ध है, जिसे वॉयस और कॉल बटन के जरिए रिप्लेस किया जा सकेगा। यूजर्स को वॉयस और कॉल बटन को सर्च करने के लिए कॉल बटन पर क्लिक करना होगा और वॉयस या फिर वीडियो कॉल ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि आने वाले दिनों में एक कार्ट में आइटम जोड़े जा सकेंगे और WhatsApp पर चेक आउट किया जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी की तरफ से जल्द ही WhatsApp Business के लिए चार्ज वसूलने की भी बात कही थी।

Related posts

छत्तीसगढ़: पुलिस मुठभेड़ में पांच वर्दीधारी नक्सली ढ़ेर

Rahul srivastava

दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण के लिए आयोजित की गई कार्यशाला, मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान मुख्य अतिथि रहे

mahesh yadav

तैमूर ने अपने बर्थडे पर साउथ अफ्रीका के केप टाउन में करीना और सैफ के साथ काटा केक

Rani Naqvi