featured देश

सरकार के पिछले 4 सालों में जारी की गई अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं

अल्पसंख्यक के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाएं सरकार के पिछले 4 सालों में जारी की गई अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं

सरकार ने पिछले 4 सालों में समाज के अल्‍पसंख्‍यक समुदायों के लिए कई कल्‍याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। ‘नई मंजिल’ औपचारिक स्‍कूल शिक्षा और स्‍कूल छोड़ चुके बच्‍चों के कौशल विकास की एक योजना है। अल्‍पसंख्‍यकों के विकास के लिए पारंपरिक कला-हस्‍तशिल्‍प में कौशल उन्‍नयन और प्रशिक्षण के लिए यूएसटीटीएडी योजना है।

 

अल्पसंख्यक के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाएं सरकार के पिछले 4 सालों में जारी की गई अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं
अल्पसंख्यक के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में चल रही उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन की परियोजना

बाजार से संपर्क साधने को बढ़ावा देने के लिए हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है

यूएसटीटीएडी योजना के तहत वर्ष 2016-17 से पारंपरिक कला-हस्‍तशिल्‍प, रोजगार सृजन और बाजार से संपर्क साधने को बढ़ावा देने के लिए हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि वर्ष 2017-18 तक हुनर हाट का सफलतापूर्वक आयोजन होता रहा है। वर्ष 2018-19 में 7 हुनर हाटों का आयोजन प्रस्‍तावित है।भारतीय संस्‍कृति के संदर्भ में अल्‍पसंख्‍यक समुदायों की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए (हमारी धरोहर) योजना का आयोजन हो रहा है।अल्‍पसंख्‍यकों के लिए ‘गरीब नवाज कौशल विकास प्रशिक्षण केन्‍द्र’ द्वारा अधिसूचित 6 अल्‍पसंख्‍यक समुदायों मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी और जैन से जुड़े युवाओं के लिए रोजगारपरक अल्‍पावधि कौशल विकास पाठ्यक्रम उपलब्‍ध कराने की योजना है। बता दें कि यह योजना ‘मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन’ के जरिए लागू की जाती है।

अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय ने नई मंजिल योजना के तहत मदरसों के छात्रों और स्‍कूल छोड़ चुके बच्‍चों के लिए ब्रिज कोर्स शुरू किया है

गौरतलब है कि अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय ने नई मंजिल योजना के तहत मदरसों के छात्रों और स्‍कूल छोड़ चुके बच्‍चों के लिए ब्रिज कोर्स शुरू किया है। जिसे अलीगढ़ मुस्लिम युनिसर्विटी, अलीगढ़ और जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया, नई दिल्‍ली में चलाया जा रहा है।उक्त योजना मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के जरिए लागू की जाती है। स्‍वच्‍छ विद्यालय योजना मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही है।

योजनाओं के बारे पूर्ण जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट- (www.maef.nic.in)पर उप्‍लब्‍ध है

बता दे कि उक्त योजनाओं के बारे पूर्ण जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट– (www.maef.nic.in)पर उप्‍लब्‍ध है। मंत्रालय की वेबसाट पर इन सभी योजनाओं के लिए आवंटित राशि और पिछले 3 वर्षों में 30 जून 2018 तक खर्च की गई राशि के विवरण उपलब्‍ध है। इसकी जानकारी  लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने दी।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

23 सितंबर को आधिकारिक तौर पर भारत दक्षिण एशिया में बनेगा सशक्त देश

Rahul srivastava

प्राचीन ज्ञान के प्रसार के लिए भारत में सांस्कृतिक पुनर्जागरण की आवश्यकता: उपराष्ट्रपति

bharatkhabar

मोदी इन अयोध्या: पाक को चेतावनी, सेना और धर्म का सम्मान, जानें और क्या कहा खास

bharatkhabar