featured देश

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

BARISH दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

कुछ दिनों से गर्मी का सितम झेल रहे दिल्लीवासियों को राहत मिली है। दरअसल दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज अचानक बदला और दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद आसमान में बादल छा गए। और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कई इलाकों में बारिश के साथ तेज आंधी भी चली।

अगले दो दिनों तक मौसम का यही हाल

बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग की मानें तो तटीय इलाकों में भी इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। जिस कारण मछुआरों को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली में बादल छाने और हल्की बूंदाबूंदी होने की संभावना है। अगले दो दिनों तक मौसम का यही हाल रहेगा।

इस सप्ताह कई रंग दिखाने वाला है मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम इस सप्ताह कई रंग दिखाने वाला है। जिसकी शुरुआत आज से हो गई है। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग को अनुमान था कि इस हफ्ते के शुरू में चढ़ते पारे पर ब्रेक लगेगा। और इस दौरान मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे।

Related posts

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का दूसरा दिन आज, इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

mahesh yadav

कांग्रेस के उपवास का जवाब हुबली से देंगे अमित शाह

rituraj

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित

Rani Naqvi