Breaking News featured देश

एनसीबी ने इस मंत्री के दामाद को किया गिरफ्तार, आवास पर चल रही छापेमारी

1e66ec1d c038 45cc 944f 0abbc40ade1c 1 एनसीबी ने इस मंत्री के दामाद को किया गिरफ्तार, आवास पर चल रही छापेमारी

मुबंई। देश में ड्रग्स से जुड़ी खबरे आए दिन सुनने को मिल ही जाती है। ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा आए दिन किसी न किसी के घर छापेमारी चलती रहती है। जिसके चलते एनसीबी की छापेमारी का ज्यादातर बाॅलीवुड कलाकार शिकार हुए है। क्योंकि ड्रग्स के संबंधित ज्यादा खबरे बाॅलीवुड से ही आ रही थी। बाॅलीवुड के बाद अब एनसीबी ने राजनीति में भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके चलते छापेमारी की घटना को अंजाम देते हुए एक दिन पहले ही एनसीबी ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब एनसीबी ने समीर खान के घर पर छापेमारी की है।

समीर खान के आवास पर की जा रही छापेमारी-

बता दें कि ड्रग्स मामले में मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जरिए बांद्रा में समीर खान के आवास पर छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही मुंबई में भी अलग-अलग जगहों पर एनसीबी की छापेमारी जारी है। ड्रग्स के मामले में कल ही एनसीबी ने समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं पूछताछ के बाद समीर खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। समीर खान नवाब मलिक के दामाद हैं। महाराष्ट्र सरकार में नवाब मलिक अल्पसंख्यक मामलों और कौशल विकास मंत्री हैं। वहीं समीर खान का मेडिकल चेकअप भी किया जाएगा। जिसके बाद समीर खान को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

एनसीबी ने ड्रस मामले में तेज की जांच-

इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स केस के एक आरोपी और समीर खन के बीच 20000 रुपये के कथित ऑनलाइन लेनदेन का मामला सामने आया था। जिसके बाद एनसीबी ने समीन खान को तलब किया था। इसके साथ ही एनसीबी की ओर से बताया गया है कि एनसीबी मुंबई के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। कल समीर खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने ड्रग्स मामले में अपनी जांच तेज कर दी है।

Related posts

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन 99 करोड़ के पार पहुंचा: मनसुख मंडाविया

Rahul

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 43.63 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

जब राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी, ‘जय शाह- ‘जादा’ खा गया’

Pradeep sharma