featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में फिर मौसम ने बदली करवट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू

उत्तराखंड 7 उत्तराखंड में फिर मौसम ने बदली करवट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को फिर मौसम ने करवट बदली। मैदानी इलाकों में जहां हल्की धूप खिली है वहीं, पहाड़ में मौसम फिर खराब हो गया। सुबह से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। सुबह करीब दस बजे से बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, तुंगनाथ घाटी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों बर्फबारी शुरू हो गई। इसके चलते निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। उधर, उत्तरकाशी में भी दोपहर बाद मौसम बदला और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। 

बता दें कि गंगोत्री धाम के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया है। कुमाऊं के कई हिस्सों में ओलावृष्टि ने भी ठंड बढ़ा दी है। वहीं, मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है। 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में शाम तक काफी बर्फबारी हो सकती है।

थल-मुनस्यारी मार्ग पर बर्फ जमी होने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप है। थल से मुनस्यारी की ओर जा रहे यात्रियों के वाहन शुक्रवार रात कालामुनि में फंस गए थे। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए पहुंची जेसीबी की हेडलाइट खराब होने से वाहनों को नहीं निकाला जा सका। यात्रियों को माइनस दो डिग्री तापमान में कालामुनि मंदिर में खिचड़ी खाकर रात गुजारनी पड़ी। 

जानकारी के मुताबिक लगभग 16 यात्री जानजोखिम में डालकर शुक्रवार की रात को ही 14 किमी पैदल चलकर मुनस्यारी पहुंचे।  शनिवार सुबह भी कुछ वाहन चालक खतरा उठाकर वाहनों को मुनस्यारी की ओर ले गए। बर्फ के जम जाने से वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है।

Related posts

क्या सच में सपना के गाने पर थिरके गेल, जाने वीडियो की सच्चाई

lucknow bureua

अगले 5 सालों में बदलेगा देश में शिक्षा का स्तर: जावड़ेकर

piyush shukla

राहुल : चोरों को बचाने के लिए पीएम मोदी चला रहें हैं फेयर एंड लवली स्कीम

shipra saxena