featured यूपी

वृंदावन कुंभ में श्रद्धालुओं को यमुना शुद्धिकरण और स्‍वच्‍छता का संदेश

वृंदावन कुंभ में श्रद्धालुओं को यमुना शुद्धिकरण और स्‍वच्‍छता का संदेश

मथुरा: वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्‍णव बैठक मेले में भक्ति का रस पीने लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बसंत पंचमी से शुरू हुआ वृंदावन कुंभ मेला 25 मार्च तक चलेगा। इस बीच कुंभ में साधु लाल बाबा ने यमुना शुद्धिकरण की अलख जगाने के लिए अपना डेरा जमा लिया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा बयान, 15 मार्च तक मार्केट में आ सकता है नया कोरोना टीका

करीब 70 वर्षीय लाल बाबा यमुना तट पर बैठकर पोस्टर आदि के माध्यम से श्रद्धालुओं से यमुना को प्रदूषित न करने की अपील कर रहे हैं। लोगों को पूछने पर यमुना प्रदूषण में आम लोगों की क्‍या सहभागिता होगी, इससे भी अवगत कराते हैं।

ठाकुर जी की आराधना में हुए लीन

लाल बाबा पिछले करीब चार दशकों से ब्रज में निवासरत हैं। राजस्थान के झुंझनूं जिला के मूल निवासी व्यापारी वर्ग से मोहनलाल अर्थात् लाल बाबा ने कृष्ण की भक्ति के वशीभूत होकर वृंदावन में वास का निर्णय लिया था। उन्‍होंने वृंदावन आकर अपनी पैतृक संपत्ति के रूप में मौजूद स्थान पर न रहकर मंदिर-मंदिर और द्वारे-द्वारे जाकर ठाकुर जी की आराधना में लीन रहने लगे।

 

Untitled 2 वृंदावन कुंभ में श्रद्धालुओं को यमुना शुद्धिकरण और स्‍वच्‍छता का संदेश

 

आकर्षित कर रहे भक्‍तों का ध्‍यान

लाल बाबा यमुना शुद्धिकरण अलख को लेकर वृंदावन कुंभ में आ रहे साधु-संतों और श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। उनका कहना है कि, अगर सभी लोग इन पोस्टर्स पर लिखी बातों पर अमल कर लेंगे तो यमुना काफी हद तक स्‍वच्‍छ हो जाएगी।

कुंभ मेले में स्‍वच्‍छता अभियान

वहीं, गुरुवार को ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वावधान में आर.सी.ए महाविद्यालय मथुरा की NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) की छात्राओं द्वारा कुंभ मेले में स्वच्छता अभियान चलाया गया। ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष आनंद वल्लभ गोस्वामी ने शिविर में स्थापित ठाकुर बांकेबिहारी जी के सामने एनएसएस कैडेट्स को हनुमतध्वजा सौंपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं, कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने स्‍वच्‍छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अपना उद्बोधन दिया।

 

मेला परिसर में लगाया झाड़ू

स्वच्छता अभियान के तहत देवरहा बाबा मार्ग से सौहनी सेवा आरंभ करके मेला परिसर में झाड़ू लेकर मार्ग का स्वच्छीकरण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा शर्मा, चीनू शर्मा, डॉ. नीतू गोस्वामी व अन्य सहायक अध्यापिकाओं द्वारा संपन्‍न किया गया। ब्राह्मण सेवा संघ के अन्य सदस्यों में आनंद द्विवेदी, नीरज गौड़, अशोक अज्ञ, जगदीश नीलम, सतीश चंद्र पाराशर, बाल मुकुन्द शर्मा व डॉ. सीमा शर्मा सहित अन्‍य लोग उपस्थित रहे।

 

Related posts

सहारनपुरः डेढ़ साल बाद खुलेगा दारुल उलूम देवबंद, 1 सितंबर से शुरू होगी कक्षाएं

Shailendra Singh

पाकिस्तान : कोयला खदान में हुआ विस्फोट, 9 मजदूरों की मौत सहित 4 हुए घायल

Rahul

जाट आंदोलन: हरियाणा सरकार ने किया कई अधिकारियों को निलंबित

bharatkhabar