featured खेल

भारतीय क्रिकेचर विरेंद्र सहवाग के घर आफत बनकर टूटी टिड्डी..

sehwag 1 भारतीय क्रिकेचर विरेंद्र सहवाग के घर आफत बनकर टूटी टिड्डी..

कोरोना के साथ-साथ आपने देश में टिड्डी के बारे में जरूर सुना होगा। टिड्डी काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। और इसका कारण है कि, ये जहां भी जाती हैं। अपने दल के साथ जाती हैं और फसलों का नाश करती हैं। अभी तक तो टिड्डियों के हमसे से सिर्फ राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी जैसे बड़े राज्य परेशान थे। लेकिन अब टिड्डी की एंट्री दिल्ली में हो गई है। और उन्होंने सबसे बड़ा हमला भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग के घर किया है।

shehwag 2 भारतीय क्रिकेचर विरेंद्र सहवाग के घर आफत बनकर टूटी टिड्डी..

उन्होंने वीडियो शेयर किया. सहवाग ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘टिड्डयों का हमला, सीधे घर के ऊपर, #हमला।’ सहवाग ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आसमान टिड्डियों से भरा हुआ नजर आ रहा है।वहीं फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि सहवाग को अपना बल्ला बाहर रख देना चाहिए, टिड्डयां अपने आप चली जाएंगी।वहीं कुछ ने सहवाग वीडियो बनाने की बजाए घर पर सुरक्षित रहने की अपील की।

आपको बता दें, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में टिड्डियों का कहर देखने को मिला है। टिड्डियों के हमले से वीरेंद्र सहवाग बाल-बाल बचे हैं।

पिछले करीब डेढ़ महीने से टिड्डियों का दल पाकिस्तान से झुंड में राजस्थान आ रहा है और अपने रास्ते में आने वाले राज्यों की फसलें बर्बाद कर रहा है। पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान ने केंद्र से अनुरोध किया है कि वो टिड्डियों को नष्ट करने के लिए कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव हेलीकॉप्टर से करे। हालांकि दिल्ली में टिड्डी दल ने अभी तक नुकसान नहीं पहुंचाया है।

शनिवार दोपहर के आसपास टिड्डी दल के आने से गुड़गांव के कुछ हिस्सों में आसमान ढक सा गया और कई किलोमीटर तक फैले टिड्डियों का यह झुंड रात को रेवाड़ी जिले में जाकर रुक गया। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को ही परामर्श जारी करके लोगों को एहतियात के तौर पर अपने-अपने घरों के दरवाजें और खिड़कियां बंद रखने को कहा था। इसके बावजूद पेड़ों, छतों और पौधों पर बैठे टिड्डी दल से लोग चिंतित हैं और कई लोगों ने अपने घरों की बालकनी से बनाए गए वीडियो भी शेयर किए। दिल्ली सरकार ने टिड्डी को भगाने के लिए डीजे और ढोल बजाने का आदेश दिया है।

https://www.bharatkhabar.com/nepal-constructing-roads-along-border-indian/
लेकिन सोशल मीडिया पर विरेंद्र सहवाग की वीडियो वायरल हो गई है। जिसक पर उनके फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Related posts

हिमाचल विधानसभा: मंगलवार होगी विधायकों की शपथ

Rani Naqvi

गोवर्धन: छापेमारी के दौरान मीडियाकर्मियों से अधिकारी ने की अभद्रता, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

Saurabh

मुल्जिम की ऑडी में घूम रहा था जिला जज, हो गया निलंबित

Shagun Kochhar