featured दुनिया

10 सालों में कैसे बदला गया सूर्य, नासा ने किया चौंका देने वाला खुलासा..

sun 1 1 10 सालों में कैसे बदला गया सूर्य, नासा ने किया चौंका देने वाला खुलासा..

दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आय दिन एक से बढ़कर एक खुलासा करती रहती है। जिसकी वजह से लोगों के मन कई सवाल भी उठते हैं। एक ऐसा ही नया खुलाया फिर से नासा की तरफ से किया गया है। जिसने दुनिया को सोच में डाल दिया है कि, ऐसा कैसे हो सकता है? आपको जनाकर हैरानी होगी कि, पिछले 10 सालों में सूर्यबहुत बदल गया है।
नासा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। यह एक सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी वीडियो है, जो कि 61 मिनट का है। नासा ने 10 साल तक सूर्य पर निगरानी रखकर यह वीडियो बनाया है।

nasa no 2 10 सालों में कैसे बदला गया सूर्य, नासा ने किया चौंका देने वाला खुलासा..
साथ ही सूर्य की 45 करोड़ हाइ-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें लीं और दो करोड़ गीगाबाइट डेटा भी इक्ट्ठा किया गया है।
यह टाइम लैप्स वीडियो शेयर करते हुए नासा ने एक बयान में कहा कि टाइम-लैप्स फुटेज में सूर्य के 11 साल के सौर चक्र के दौरान होने वाली एक्टिविटी में इजाफा और गिरावट दिखाई गई है। इस एक्टिविटी से साइंटिस्ट्स को हमारे सबसे करीबी तारे के कार्य के बारे में और ज्यादा जानने में मदद मिली है।

साथ ही यह बात भी सामने आई है कि यह सौर मंडल को कैसे प्रभावित करता है। नासा के अनुसार, सूर्य का मैग्नेटिक एरिया एक चक्र से गुजरता है, जिसे सौर चक्र कहा जाता है। हर 11 साल बाद, सूर्य का मैग्नेटिक एरिया पूरी तरह से बदल जाता है।नासा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में 10 साल को एक घंटे एक मिनट के जरिए दिखाया गया है। वीडियो में हर एक सेकंड एक दिन को दिखाता है। नासा ने इस वीडियो को बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो को अब तक 6 लाख बार से ज्यादा देखा जा चुका है और सूर्य के इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

https://www.bharatkhabar.com/nepal-constructing-roads-along-border-indian/
इस खबर ने वाकई में लोगों को चौंका दिया है। क्योंकि आज से पहले आग की तरह जलते सूर्य की इतनी साफ तस्वीर कभी सामने नहीं आयी और न ही ऐसी जानकारी जिनका खुलासा नासा ने किया है।

Related posts

MSME: वीपी सिंह सरकार के इस फैसले को याद कर रहे उद्यमी

sushil kumar

श्राद्ध की अष्टमी में करें ये विशेष उपाय, जीवन में होगी लक्ष्मी की कृपा

Trinath Mishra

केजीएमयू तथा हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बीच इस बात पर हुआ समझौता,जानिए

Shailendra Singh