featured यूपी

गोवर्धन: छापेमारी के दौरान मीडियाकर्मियों से अधिकारी ने की अभद्रता, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

WhatsApp Image 2022 02 07 at 7.36.05 PM गोवर्धन: छापेमारी के दौरान मीडियाकर्मियों से अधिकारी ने की अभद्रता, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
अमित गोस्वामी, संवाददाता

गोवर्धन में उस समय हंगामा पसर गया जब परचून की दुकान पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी की कार्रवाई से जहां दुकादारों में हड़कंप मच गया वहीं अधिकारियों की बदसलूकी भी देखने को मिली। परचून की दुकान में छापेमारी के दौरान एक अधिकारी ने मीडियाकर्मी को धमकी तक डाली।

vlcsnap 2022 02 07 19h54m59s892 गोवर्धन: छापेमारी के दौरान मीडियाकर्मियों से अधिकारी ने की अभद्रता, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

छापेमारी के दौरान मीडियाकर्मियों से अधिकारी ने की अभद्रता

गोवर्धन में उस समय हंगामा पसर गया जब परचून की दुकान पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी की कार्रवाई से जहां दुकादारों में हड़कंप मच गया वहीं अधिकारियों की बदसलूकी भी देखने को मिली। परचून की दुकान में छापेमारी के दौरान एक अधिकारी ने मीडियाकर्मी को धमकी तक डाली। यही नहीं अधिकारी ने मीडियाकर्मी का माइक फेंका और उसके साथ अभद्रता भी की।

vlcsnap 2022 02 07 19h55m13s432 गोवर्धन: छापेमारी के दौरान मीडियाकर्मियों से अधिकारी ने की अभद्रता, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

दरअसल परचून की दुकान पर कुछ अधिकारी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे। तभी मीडियाकर्मी भी वहां पहुंचे। मीडियाकर्मियों ने अधिकारियों से सवाल का कि छापेमारी किस विभाग की है। लेकिन अधिकारियों को मीडियाकर्मियों से सवाल इतने नागवार गुजरे की उन्होंने मीडियाकर्मियों के हाथ से माइक छीनने की कोशिश की। और ये कहते हुए धमकी देने लगे कि ऐसे माइक बाजार में 100-100 रुपये में मिलते हैं। अधिकारी की बदतमीजी के बाद दुकानों के बाहर भीड़ जमा हो गई। वहीं ऑफ कैमरा एक अधिकारी ने मीडियाकर्मी को झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दे डाली।

Related posts

सीएम वीरभद्र सिंह को मनाने में लगी कांग्रेस

Pradeep sharma

Balrampur: देवीपाटन मंदिर पहुंचे सीएम योगी, किया पूजन-अर्चन

Aditya Mishra

शिवसेना ने पीएम मोदी के नोटंबदी के फैसले पर उठाए कई सवाल

shipra saxena