खेल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने लगाई रिकार्डों की झड़ी

virat kohli

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भारतीय टीम ने 5-1 से जीत ली है। टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से मिली हार को भुलाते हुए भारतीय टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला में गजब का प्रदर्शन किया। खासकर कप्तान विराट कोहली ने रिकार्डों की झड़ी लगा दी। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के उन्हीं के घर में किसी एक द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने श्रृंखला में तीन शतक और दो अर्धशतक सहित 558 रन बनाए और सलामी बल्लाबेज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 491 रन बनाए थे।

virat kohli
virat kohli

बता दें कि इसके अलावा कोहली ने बतौर कप्तान किसी भी एक द्विपक्षीय श्रृंखला में सबसे ज़्यादा रन बनाने का विश्व रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। इस मामले में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जार्ज बैली को पीछे छोड़ा। बैली ने 478 रन बनाए थे। एक एकदिवसीय श्रृंखला में 3 शतक लगाने वाले विराट कोहली भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ़ दूसरे कप्तान हैं। 49 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले विराट कोहली ने भारत को 38 जीत दिलाई है और 10 मुक़ाबलों में टीम को हार मिली है और एक मुक़ाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है।

Related posts

हार के साथ हुई धोनी का कप्तानी करियर

Rahul srivastava

एंटिगा टेस्ट : अब वेस्टइंडीज पर पारी की हार का संकट

bharatkhabar

महिला रैंकिंग में भारत की मिताली राज का जलवा बरकरार, मिताली के साथ शीर्ष पर पहुंची लिजेले ली

Neetu Rajbhar