featured यूपी

Viral Video: रायबरेली में युवक को तालिबानी सजा, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Viral Video: रायबरेली में युवक को तालिबानी सजा, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

रायबरेली: उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया। यहां एक युवक को दबंगों ने गेहूं चोरी करने के आरोप में तालिबानी सजा दी।

युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और इसे देख पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने पीड़ित युवक से जानकारी लेने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही गेहूं चोरी करने का मामला भी सामने आया, जिसे लेकर भी कार्रवाई की जा रही है।

बछरावां थाना क्षेत्र की घटना

घटना बछरावां थाना क्षेत्र के घुरौना गांव की है। शनिवार देर रात गांव के निवासी मंगली पर गांव के राजेंद्र मौर्य के घर से गेहूं की तीन बोरी चोरी का आरोप लगाया गया। शक के आधार पर राजेंद्र और उसके बेटे अमन ने उसे पेड़ से बांध दिया और पूछताछ करने लगे। जब युवक ने कोई जानकारी नहीं दी तो लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी।

हालांकि, युवक खुद को निर्दोष बताकर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने एक न सुनी। यही नहीं, पुलिस को भी घटना की भनक तक नहीं लगी। जब रविवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस की एक टीम पीड़ित युवक के पास पहुंची और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटना में शामिल पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। थुलेंडी चौकी इंचार्ज अनिल सिंह ने बताया कि, पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। वहीं, पीड़ित द्वारा गेहूं चोरी करने का मामला भी सामने आया, जिसकी कार्रवाई भी की जा रही है।

Related posts

UP News: गोवर्धन पर्वत पर बने दाऊजी के मंदिर में विग्रह में तोड़फोड़, ग्रामीणों में आक्रोश

Rahul

वृंदावन में इस शक्तिपीठ की स्वयं राधाजी ने भी की थी पूजा, आप भी कर लें दर्शन

Aditya Mishra

Assembly Election 2022: गोवा, उत्तराखंड चुनाव के लिए संभावित नामों पर चर्चा करेगा भाजपा आलाकमान

Neetu Rajbhar