featured पर्यटन

हिमाचलः चौपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होगा नया मास्टरप्लान तैयार, विधायक बलवीर सिंह

himanchal हिमाचलः चौपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होगा नया मास्टरप्लान तैयार, विधायक बलवीर सिंह

चौपाल विधान सभा के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने घोषणा क्षेत्र में पर्यटन को बड़ावा देने के लिए नए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। विधायक ने कहा आने वाले पांच वर्षों में क्षेत्र को टूरिज्म और ईको टूरिज्म की दृष्टि से उभारा जाएगा। उन्होंने कहा कि चौपाल में पर्यटन की असीमित संभावनाएं है।

 

himanchal हिमाचलः चौपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होगा नया मास्टरप्लान तैयार, विधायक बलवीर सिंह

 

विधायक ने क्षेत्र की सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा। उपमंडल में देश के सबसे अधिक वन क्षेत्र चौपाल के भीतर हैं,जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे है। जहां तक भी नजर जाती है, वन ही वन दिखाई देते है। विधायक ने कहा बताया कि यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मास्टरप्लान तैयार किया जाएगा।

झारखंडः पर्यटन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी, सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, खैनी, तंबाकू, पान खाते पकड़े गए तो हो सकती है 6 माह की सजा……

गौरतलब है कि चौपाल में डियूंदर माता, घडाला, लनकडवीर चौपाल, डूंडी मंदिर धबास, सरैंन, चूड़धार, काला बाग, काकराधार, मुनालग, देईया, बोगधार, पौडि़ेया को ईको टूरिज्म के तहत उभारने के लिए वे हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही चौपाल में सरकार का अपना होटल खोला जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले सैलानियों को ठहरने में कोई दिक्कत न हो। हालांकि उन्होंने माना कि अभी चौपाल में पर्यटन से संबंधित सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जिसमें प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. विधायक ने कहा दल्द ही पर्यटन में सभी मूल भूत सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा।

Related posts

यूपी: तमंचे के दम पर महिला से बलात्कार

bharatkhabar

3 नवंबर 2021 का पंचांग : नरक चतुर्दशी आज, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

RTI में हुआ बड़ा खुलासा: पीएम किसान निधि योजना के तहत हुआ 1364 करोड़ रुपये का गलत भुगतान

Aman Sharma