Breaking News featured देश राज्य

तूतीकोरिन मामला: शहर में भड़की हिंसा पर वेदांता ग्रुप का बयान, ‘हम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं’

तूतीकोरिन मामला

तमिलनाडू का तूतीकोरिन मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। स्टारलाइट कॉपर प्लांट बंद करवाने को लेकर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन जारी है। यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में 13 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने मामले में बयान दिया है।

 

तूतीकोरिन मामला

 

उन्होंने कहा कि जो भी तूतीकोरिन में हुआ है हम उससे दुखी हैं। अभी ये प्लांट बंद है, लेकिन इसे दोबारा शुरू करने के लिए हम सरकार और कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. हम अभी तक कोर्ट और सरकार के हर नियम का पालन कर रहे हैं।

 

 

विरोध-प्रदर्शन से 32 हजार से भी ज्यादा लोगों की नौकरी खतरे में

 

उल्लेखनीय है कि तूतीकोरिन में जारी विरोध-प्रदर्शन के चलते स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद होने से 32,500 लोगों की नौकरी खतरे में है, जिनमें से तीन हजार पांट सौ लोगों की आजीविका पर सीधे-सीधे असर पड़ेगा, वहीं 3- से 40 हजार नौकरियां अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होंगी।

 

तमिलनाडू: तूतीकोरिन में प्रदर्शन जारी, स्टरलाइट कॉपर प्लांट बंद होने से 32500 की नौकरियां खतरे में

 

स्टरलाइट कॉपर प्लांट में 2,500 कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड हैं। जिन्हें कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट के force majeure प्रावधान का उल्लेख करते हुए नोटिस जारी किया है। कम से कम 30 हजार अप्रत्यक्ष कर्मचारी कारखाना बंद होने से बेरोजगार हो गए हैं, जोकि सप्लायर्स, लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट, कॉपर वॉयर यूनिट अन्य गतिविधियों के जरिए कारखाने से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए थे।

 

यह है पूरा मामला

लोग महीनों से यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका आरोप है कि स्टरलाइट फैक्ट्री से इलाक़े में प्रदूषण फैल रहा है। मंगलवार को यह प्रदर्शन हिंसक हो गया। इस दौरान आम लोगों और पुलिस में झड़प हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दी और इसी में नौ लोग मारे गए। पुलिस का कहना है कि जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू किया तो लाठी चार्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक़ हालात नियंत्रण से बाहर हो गए तब पुलिस ने गोली चलाई।

 

स्थानीय लोग कंपनी की वजह से बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए इसे बंद कराने की मांग कर रहे हैं। स्य़ानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कंपनी से होो रहे प्रदूषण से सेहत से जुड़ी गंभीर समस्या का संकट खड़ा गया है।

 

इस कंपनी ने हाल ही में शहर में अपनी और यूनिट बढ़ाने की घोषणा की थी। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इस तटीय शहर में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पड़ोसी ज़िले मदुरई और विरुधुनगर से अतिरिक्त पुलिस बलों को बुलाया गया है।

 

 

Related posts

लखनऊ में सोने के भाव में आयी इतने रूपये की गिरावट,जनिए

sushil kumar

कश्मीर घाटी में फिर लगा कर्फ्यू, मृतकों की संख्या बढ़कर 73 हुई

bharatkhabar

कोरोना के बीच फॉर्मेसी कौंसिल के पूर्व चेयरमैन ने दिया अहम संदेश

sushil kumar