featured यूपी

लखनऊ में सोने के भाव में आयी इतने रूपये की गिरावट,जनिए

sona 2 लखनऊ में सोने के भाव में आयी इतने रूपये की गिरावट,जनिए

लखनऊ । राजधानी के बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 49,570.0 रुपये रहा। मंगलवार की तुलना में सोना आज करीब 100 रुपये गिरा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का भाव करीब 72,940 रुपये रहा।

लखनऊ में मंगलवार को सोने का भाव 49,670.0 रुपये और चांदी का भाव 73,580.0 रुपये था।

बताया जा रहा है कि सोना खरीदते समय उसकी गुणवत्ता का ध्यान जरूर रखना चाहिए। बेहतर होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के अभूषणों की खरीदारी की जाये। हॉलमार्क को आम भाषा में सोने की सरकारी गारंटी कहा जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत की एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

अक्सर लोग सोने की शुद्धता पर जब चर्चा करते हैं तो आम भाषा में 24 कैरेट सोने की बात करते हैँ,जबकि जानकार बताते हैं कि 24 कैरेट सोने से गहने नहीं बनते हैं,अभूषणों के निर्माण् में 18 से 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है।

जानकार बताते हैं कि 24 कैरेट सोना बहुत मुलायम होता है,इस वजह से इससे अभूषण का इस्तेमाल नहीं हो पाता है।

इसके अलावा मेरठ तथा वराणसी में सोने तथा चांदी के दाम अलग रहे हैं।

मेरठ में 10 ग्राम सोने का दाम 49,570.0 रुपये रहा। मंगलवार की तुलना में आज 24 कैरेट सोना यहां भी 100 रुपये गिरा, वहीं चांदी का दाम 72,940.0 रुपये रहा।

Related posts

ब्रिटेन से आए दो लोग दिल्ली एयरपोर्ट से लापता, सत्येंद्र जैन ने दिया बयान

Shagun Kochhar

Satyendra Jain: जेल प्रशासन पर उचित खाना न देने का आप मंत्री ने लगाया आरोप, आज कोर्ट सुनाएगा फैसला

Rahul

जारी रहेगा राजस्थान में लॉकडाउन 3.0 के दौरान पान, गुटखा और तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध

Rani Naqvi