featured देश

Satyendra Jain: जेल प्रशासन पर उचित खाना न देने का आप मंत्री ने लगाया आरोप, आज कोर्ट सुनाएगा फैसला

Satyendra Jain: जेल प्रशासन पर उचित खाना न देने का आप मंत्री ने लगाया आरोप, आज कोर्ट सुनाएगा फैसला

Satyendra Jain: आप सरकार के मंत्री ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर उचित खाना न देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर आज यानी शुक्रवार को एकबार फिर सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें :-

Fire In Delhi: चांदनी चौक की भागीरथ पैलेस मार्किट की दुकानों में लगी भीषण आग, दमकल की 32 गाड़ियां मौके पर मौजूद

आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं। जैन पिछले कुछ समय से जेल में उन्हें मुहैया कराई जा रही सुख – सुविधाओं को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।

दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में दायर की याचिका
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में दायर याचिका में उन्हें पारंपरिक भोजन मुहैया कराने की गुहार लगाई थी। याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया गया था कि वह जेल प्रशासन को उन्हें सब्जियां, फल और मेवे देने का निर्देश जारी करें। जैन ने याचिका में तिहाड़ जेल प्रशासन पर उचित खाना न देने का आरोप लगाया था। जिस पर अदालत ने तिहाड़ जेल से जवाब मांगा था।

बता दें मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करने वाली ईडी ने जैन को तिहाड़ जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने का आरोप लगाया था। जांच एजेंसी ने सीसीटीवी फुटेज समेत इससे जुड़े अन्य सबूत अदालत में पेश भी किए थे।

Related posts

कर्नाटक विधानसभा : उम्मीदवारों के चयन में भाजपा आगे, कांग्रेस में असमंजस

rituraj

पंजाब में कर्फ्यू या लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसे संकेत

Rani Naqvi

सीएम नीतीश की अध्यक्षता में खत्म हुई बिहार कैबिनेट की बैठक, लिए गए बड़े फैसले

Pradeep sharma