September 24, 2023 9:26 am
Breaking News featured राज्य

तमिलनाडु: तूतीकोरिन में फिर भड़की हिंसा, अब तक 13 लोगों की हो चुकी है मौत

tutikorin violence तमिलनाडु: तूतीकोरिन में फिर भड़की हिंसा, अब तक 13 लोगों की हो चुकी है मौत

तमिलनाडु में तूतीकोरिन जिले में हिंसक प्रदर्शन में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां लोग वेदांता ग्रुप की कंपनी स्टरलाइट कॉपर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां अन्ना नगर इलाके में फिर से हिंसा भड़क गई है, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है। जिनमें से एक की जान चली गई है।

 

tutikorin violence तमिलनाडु: तूतीकोरिन में फिर भड़की हिंसा, अब तक 13 लोगों की हो चुकी है मौत

 

हालांकि, प्रशासन ने घटनास्थल पर धारा 144 लगा रखी है, जबकि पड़ोसी जिलों से 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए भेजे गए हैं। बावजूद इसके बुधवार दोपहर फिर हिंसा भड़क उठी।

 

दूसरी ओर पुलिस फायरिंग का ये मसला राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है। वाइको ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की है, तो कमल हासन भी पीड़ितों से मिलने तूतीकोरिन पहुंचे हैं।

 

 

लोग महीनों से यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका आरोप है कि स्टरलाइट फैक्ट्री से इलाक़े में प्रदूषण फैल रहा है। मंगलवार को यह प्रदर्शन हिंसक हो गया। इस दौरान आम लोगों और पुलिस में झड़प हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दी और इसी में नौ लोग मारे गए। पुलिस का कहना है कि जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू किया तो लाठी चार्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक़ हालात नियंत्रण से बाहर हो गए तब पुलिस ने गोली चलाई।

 

 

स्थानीय लोग कंपनी की वजह से बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए इसे बंद कराने की मांग कर रहे हैं। स्य़ानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कंपनी से होो रहे प्रदूषण से सेहत से जुड़ी गंभीर समस्या का संकट खड़ा गया है।

 

 

इस कंपनी ने हाल ही में शहर में अपनी और यूनिट बढ़ाने की घोषणा की थी। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इस तटीय शहर में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पड़ोसी ज़िले मदुरई और विरुधुनगर से अतिरिक्त पुलिस बलों को बुलाया गया है।

Related posts

सर्राफा व्यापारी हो जाये सावधान,शहर में एक सिंडीकेट पहुंचा सकता है आपको नुकसान,जानिए कौन है वो

sushil kumar

ममता बनर्जी पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार, जानें क्या कहा-

Aman Sharma

कोर्ट का फैसला, वाड्रा की विदेश जाने की अनुमति वाली अर्जी पर आदेश सुरक्षित

bharatkhabar