featured हेल्थ

आंखों से फैल रहा कोरोना अब कैसे बचेगा मानव जीवन?

कोरोना नाम का जानलेवा वायरस फैले हुए 6 महीनें हो चुके हैं । लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना की दवाई नहीं बन पाई है। जिसकी वजह से लगातार लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है और लोगों की मौत होतीजा रही है। इस बीच एक सनcorona 1 2 आंखों से फैल रहा कोरोना अब कैसे बचेगा मानव जीवन?सनी फैला देने वाला खुलासा हुआ है। जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि, वो अब कोरोना से कैसे बचेंगे।

आपको पता है कोरोना आंखों से भी फैल रहा है। सुनने में थोड़ा अजूब लग रहा होगा लेकिन सच है।विशेषज्ञों ने कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण आंखों के जरिए भी फैल सकता है।
कोरोना वायरस के बारे में अबतक ज्यादा लोग यही जानते हैं कि यह नाक और मुंह के जरिए फैलता है, लेकिन अब डॉक्टरों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना वायरस आंखों से भी फैल सकता है। हालांकि कानों के जरिए इसके फैलने की आशंका से उन्होंने इनकार कर दिया गया है।

डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति बहुत नजदीक होकर खांसता या छींकता है तो नाक और मुंह के के साथ आंखों के जरिए भी संक्रमण शरीर में प्रवेश कर सकता है।
वायरस के संपर्क में आए हाथों से आंखों को छूने से संक्रमण के फैलने की आशंका है। साथ ही, किसी संक्रमित व्यक्ति के आंसुओं से भी इस संक्रामक रोग की चपेट में आने का खतरा है।
अमेरिकन अकेडमी ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी के अनुसार चश्मा पहनने से भी सुरक्षा हो सकती है। स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को भी संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए चश्मा पहनने की सलाह दी गई है।

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार कानों से कोविड-19 फैलने की आशंका नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक, बार-बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बाहर निकलने पर चेहरे को ढकने से इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

https://www.bharatkhabar.com/elephants-child-won-the-heart-of-humans-did-such-a-thing/
इसलिए जहां तक हो सके सोश डिस्टेंसिग बना कर रखें। तभी इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है।

Related posts

आखिर CRPF जवान ने रजरप्पा मंदिर में क्यों दी आस्था की ‘बलि’?

shipra saxena

उन्नाव: अखिलेश ने भाजपा पर लगाया जासूसी का आरोप, कहा- 350 से अधिक सीटें जीतेंगे

Shailendra Singh

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1.65 लाख के पार, 4706 लोगों की जान गई

Rani Naqvi