featured Breaking News देश राज्य

पीएम मोदी के स्वागत में सजा वडनगर, जुड़ी हैं बचपन की यादें

pm modi in vadanagar पीएम मोदी के स्वागत में सजा वडनगर, जुड़ी हैं बचपन की यादें

गुजरात। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी इन दिनों गुजरात में बीजेपी के लिए माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद रविवार को पहला मौका है जब वह अपने पैतृक गांव वडनगर पहुंचे हैं। वडनगर पहुंचने के बाद लोगों में प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेहद ही उत्सुकता देखी गई। वडनगर पहु्ंचने के बाद पीएम मोदी ने देखा कि जिस रेलवे स्टेशन पर वह चाय बेचा करते थे वह किस तरह सजी हुई है।

pm modi in vadanagar पीएम मोदी के स्वागत में सजा वडनगर, जुड़ी हैं बचपन की यादें
pm modi in vadanagar

पूरे रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी की कई सारी तस्वीरें लगी हुई हैं। तस्वीरों के माध्यम से लोगों तक उनकी बचपर की कहानियां पहुंचाई जा रही हैं। जैसे ही पीएम मोदी यहां पहुंचे तो लोगों में अपने प्रधानमंत्री को देखने के लिए खासा उत्साह देखा गया। रोड शो के दौरान पीएम मोदी के नारे लगना बंद ही नहीं हो रहे थे। वही अब वडनगर रेलवे स्टेशन एक टूरिस्ट प्लेस भी बन गया है।

यहां पीएम मोदी की जिंदगी पर आधारित कई चीजें जुड़ी हुई है। वडनगर स्टेशन वही जगह है जहां पर पीएम मोदी के पिता तथा चाचा की दुकान थी। इसी स्टेशन पर पीएम मोदी ट्रेन में चाय बेचने के लिए मदद किया करते थे। यहां आकर पीएम मोदी की कई सारी यादे ताजा हो गई है। साथ ही लोगों में भी पीएम मोदी को देखकर एक अलग ही खुशी का माहौल देखा जा रहा है। वही पीएम मोदी यहां से भरूच जाएंगे जहां जाकर वह नर्मदा नदी पर बैराज निर्माण की आधारशिला रखने वाले हैं।

Related posts

बिहार अपडेट बिहार मे  349 नए संक्रमित मिले

Kumkum Thakur

Drugs Case: प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर-ऑफिस, में एनसीबी की छापेमारी

Kalpana Chauhan

माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 21 माओवादी ढेर

Rahul srivastava